मशीन में फंसी महिला की साड़ी, मौत
बिशुनपुर थाना के बनारी में सरसों का वजन कराने के दौरान हुआ हादसा
बिशुनपुर
. बिशुनपुर थाना के बनारी में एक्सपेलर मशीन में साड़ी फंसने मारसीला लकड़ा (50) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त महिला लातेहार जिले के सिरसी के अइगू गांव से आधा दर्जन अन्य लोगों के साथ सरसों का तेल निकलवाने बनारी स्थित गुप्ता तेल एक्सपेलर पहुंची थी. सरसों का वजन करने के दौरान महिला की साड़ी एक्सपेलर मशीन के लाइन सॉफ्ट में फंस गयी. साड़ी का खिंचाव होने से उसका गला दब गया, जिससे महिला की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते बिशुनपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. उपप्रमुख चंदन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना से संबंधित जानकारी लते हुए परिजनों को ढाढस बंधाया. एक्सपेलर संचालक छिपादोहर निवासी नरेंद्र प्रसाद ने सरसों तेल के कारोबार के लिए पिछले दो सालों से बनारी में रेंट लेकर क्षेत्र के लोगों का सरसों का तेल निकलने का काम कर रहे हैं. संचालक ने बताया कि उक्त महिला आयी और गलती से एक्सपेलर का लाइन सॉफ्ट की ओर चली गयी, जिससे उसकी साड़ी फंस गयी और यह हादसा हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है