9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिसई, गुमला व बिशुनपुर विस में वोट डालने में महिलाएं आगे

2019 की तुलना में 2024 में तीनों विधानसभा में हुई है बेहतर वोटिंग

सिसई में 4.34, गुमला में 2.06 व बिशुनपुर में 5.46 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने डाले वोट

गुमला

. गुमला जिले में इस बार सिसई, गुमला व बिशुनपुर विस क्षेत्र में वोट का प्रतिशत बढ़ा है. 2019 की तुलना में 2024 में तीनों विस में बेहतर वोटिंग हुई है. गुमला जिले के तीनों विस में कुल वोटर सात लाख, 94 हजार, नौ था, जिसमें इस बार पांच लाख, 53 हजार, 267 वोट पड़े है. वहीं दो लाख, 40 हजार, 742 वोटर वोट नहीं दिये हैं. बताया जा रहा है कि जिन लोगों का वोट नहीं पड़ा है. उसमें से अधिकांश वोटर दूसरे राज्य पलायन कर गये हैं या तो कई वोटर घर से वोट डालने के लिए नहीं निकले हैं. तीनों विस क्षेत्र में देखें, तो इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाएं वोट देने में सबसे अधिक रही. महिलाएं हर काम छोड़ कर घर से निकली और बूथ पहुंच कर वोट डाला है. सिसई विस में 4.34 प्रतिशत, गुमला में 2.06 प्रतिशत व बिशुनपुर में 5.46 प्रतिशत महिला वोटर अधिक वोट डाले हैं. तीनों विधानसभा में पुरुष वोटर वोट डालने में सबसे पीछे रहे. बिशुनपुर विस में पुरुष वोटर वोट डालने में ज्यादा रूचि नहीं दिखाये हैं.

सिसई विधानसभा :

सिसई विस क्षेत्र में दो लाख, 63 हजार, 873 वोटर थे, जिसमें एक लाख, 90 हजार, 303 वोट पड़े हैं. इसमें पुरुष वोटर एक लाख, 28 हजार, 808 की तुलना में 90 हजार, 31 वोट पड़े हैं, जबकि महिला वोटर एक लाख, 35 हजार, 65 की तुलना में एक लाख, 272 वोट पड़े हैं. सिसई विस में कुल 72.12 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जिसमें पुरुष वोट 69.90 प्रतिशत व महिला वोट 74.24 प्रतिशत पड़ा है. इस आंकड़ा के अनुसार 4.34 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने वोट डाले हैं.

गुमला विधानसभा :

गुमला विस क्षेत्र में दो लाख, 47 हजार, 953 वोटर थे, जिसमें एक लाख, 62 हजार, 854 वोट पड़े हैं. इसमें पुरुष वोटर एक लाख, 21 हजार, 234 की तुलना में 78 हजार, 351 वोट पड़े हैं. जबकि महिला वोटर एक लाख, 26 हजार, 719 की तुलना में 84 हजार, 503 वोट पड़े हैं. गुमला विस में कुल 65.68 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जिसमें पुरुष वोट 64.63 प्रतिशत व महिला वोट 66.69 प्रतिशत पड़ा है. इस आंकड़ा के अनुसार 2.06 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने वोट डाले हैं.

बिशुनपुर विधानसभा :

बिशुनपुर विस क्षेत्र में दो लाख, 82 हजार, 183 वोटर थे, जिसमें दो लाख, 110 वोट पड़े हैं. इसमें पुरुष वोटर एक लाख, 39 हजार, 275 की तुलना में 94 हजार, 919 वोट पड़े हैं. जबकि महिला वोटर एक लाख, 42 हजार, 906 की तुलना में एक लाख, पांच हजार, 191 वोट पड़े हैं. बिशुनपुर विस में कुल 70.91 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जिसमें पुरुष वोट 68.15 प्रतिशत व महिला वोट 73.61 प्रतिशत पड़े हैं. इस आंकड़ा के अनुसार 5.46 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने वोट डाले हैं.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें