एसएचजी ग्रुप से जुड़कर महिलायें उन्नति के रास्ते पर है

चंदाली गुमला में विभिन्न एसएचजी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | March 13, 2025 6:34 PM
an image

13 गुम 13 में समारोह का शुभारंभ करते अतिथि

प्रतिनिधि, गुमला

चंदाली गुमला में विभिन्न एसएचजी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि असनी मुखिया गौरी किंडो, निवर्तमान पार्षद तरनिका कच्छप, समाजसेवी दामिनी कुजूर व मुनिता तिग्गा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. मौके पर मुखिया गौरी किंडो ने कहा कि होली पर्व आपसी प्रेम व भाइचारगी का पर्व है. यह पर्व हर घर में खुशियां व उल्लास लेकर आता है. इसे हमें मिलजुलकर मनाने की आवश्यकता है. उन्होंने नशापान से दूर होकर समाज व देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभानें की अपील की. समाजसेवी दामिनी कुजूर ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलायें ग्रुप से जुड़कर उन्नति के रास्ते में चल रही है. उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं पुरुषों से आगे निकल गयी है. एसएचजी ग्रुप से जुड़कर एक ओर महिला आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है. वहीं दूसरी ओर अपने परिवार, समाज व देश हित में भी कार्य कर आगे बढ़ रही है. महिलाओं के इस जज्बे को मैं सलाम करती हूं. पार्षद तारनिका कच्छप ने होली को शांति प्रिय ढंग से मनाने की अपील की. साथ ही सभी एसएचजी ग्रुप की महिलाओं की मेहनत पर उनकी प्रशंसा की. इस अवसर पर उपस्थित महिला मंडल के सदस्यों ने एक दूसरे के गालो में अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनायें दी. मौके पर मुनिता तिग्गा, पूनम देवी, हर्षिता टोप्पो, सीमा दास, मनी रजनी, सोनी देवी, रेखा देवी, मुधर वाणी, सरस्वती देवी, रतनी देवी, मीरा देवी, सुखमनी देवी, कुमुदिनी देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलायें मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version