ये वीडियो रिपोर्ट गुमला जिले के फसिया पंचायत के बरटोली गांव की है. इस गांव में 95 घर हैं और आबादी तकरीबन 600 की है. गांव में 80 फीसदी लोग अनुसूचित जाति के हैं. जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर होने के बावजूद बरटोली गांव मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. गांव के 10-12 घरों को छोड़कर बाकी घरों में शौचालय की सुविधा नहीं है. महिलाओं को शौच के लिये खुले में जाना पड़ता है.
Posted By- Suraj Kumar Thakur