14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू उठाव का महिलाओं ने किया विरोध

पुसो व घाघरा पुलिस ने घाट पर पहुंच कर मामले को शांत कराया

पुसो व घाघरा पुलिस ने घाट पर पहुंच कर मामले को शांत कराया 22 गुम 16 में. विरोध करती महिलाएं. 22 गुम 17 में. ट्रैक्टर में लोड किया जा रहा बालू. प्रतिनिधि, घाघरा घाघरा प्रखंड के बाला खटंगा की महिलाओं ने बालू उठाव का विरोध बालू घाट पर जाकर किया. पुसो थाना व घाघरा थाना की पुलिस ने घाट पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. ज्ञात हो कि दक्षिणी कोयल नदी घाघरा व सिसई प्रखंड के बीच का बॉर्डर है. इस नदी का आधा हिस्सा घाघरा प्रखंड व आधा हिस्सा सिसई में पड़ता है. बालू का उठाव लगभग 15-20 ट्रैक्टर लगा कर धड़ल्ले से किया जा रहा था. जैसे बालू उठाव की सूचना ग्रामीणों को मिली. महिला मंडल समूह की दर्जनों महिलाएं बालू घाट पहुंच कर उठाव को बंद कराने लगी. इसके बाद इसकी सूचना सीओ आशीष मंगल को मिली. सीओ ने अमीन को भेज कर प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले दक्षिणी कोयल का एरिया को मापी कर चिह्नित किया गया और सख्त चेतावनी दी गयी कि प्रखंड क्षेत्र में जो एरिया पड़ता है, उस एरिया से बालू का उठाव नहीं करना है. ज्ञात हो कि जहां से बालू का उठाव किया जा रहा है, उस जगह पर कई माफिया मौजूद थे. उनलोगों से पूछताछ की गयी, तो वहां से भागने लगे. इस दौरान एक माफिया ने जानकारियां दी कि जेएसएमडीसी द्वारा मेसर्स अजमल अंसारी को बालू उठाव के लिए दिया गया है और कुछ जानकारी लेते, तब तक वह भाग निकला. ग्रामीणों ने बताया कि रात में जेसीबी लगा कर बालू का उठाव किया जाता है. मौके पर मुनी देवी, तेतरी देवी, बिरजमुनी उरांव, सुधा देवी, सुकरी देवी, बिन्नी देवी, गुंदरी उरांव, तरीनी देवी, कुंवर देवी समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे. इस संबंध में सीओ आशीष मंडल ने कहा कि बालू घाट में विवाद की सूचना मिली. इसके बाद अंचल से अमीन को भेजा गया और घाघरा प्रखंड एरिया का मापी कर चिह्नित की गयी है. हिदायत दी गयी है कि घाघरा इलाके से बालू का उठाव न करें. यदि बालू का उठाव घाघरा से किया जायेगा, तो कार्रवाई की जायेगी. मापी से संतुष्ट नहीं है ग्रामीण: ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले सिसई एरिया में लीज हुआ है. ऐसा कह कर घाघरा प्रखंड के एरिया से भी बालू का उठाव किया जा रहा था. यह मामला हाई कोर्ट तक गया था. इसके बाद पुनः माफियाओं द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा है. पूरे मामले में बड़े अधिकारियों की भी संलिप्तता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें