Loading election data...

गुमला के सदर अस्पताल में महिला शौचालय छह माह से बंद, मरीजों को हो रही परेशानी

जिला प्रशासन ने सुलभ इंटरनेशनल शौचालय के समीप ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया है. यह भी एक वजह है कि इस पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2023 1:48 PM
an image

सदर अस्पताल गुमला में मरम्मत कार्य को लेकर महिला शौचालय छह माह से बंद है, जिससे महिला मरीजों को परेशानी हो रही है. मजबूरी में महिलाओं को पुरुष शौचालय का उपयोग करना पड़ रहा है. बताते चले कि 100 शैय्या वाला अस्पताल है. अस्पताल में महिला मरीजों के लिए अलग वार्ड है, लेकिन छह माह से महिला शौचालय बंद होने से महिलाओं को शौच समेत स्नान करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल गुमला परिसर में सुलभ इंटरनेशनल शौचालय भी है, लेकिन उक्त शौचालय का उपयोग न तो मरीज व उनके परिजन कर रहे हैं.

जिला प्रशासन ने सुलभ इंटरनेशनल शौचालय के समीप ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया है. यह भी एक वजह है कि इस पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है. इस कारण यह बेकार साबित हो रहा है. अगर यह शौचालय सदर अस्पताल गुमला को हैंडओवर कर दिया जाता, तो कम से कम महिला मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. इस संबंध में एचएम सह डीडीएम राजीव कुमार ने बताया कि जिला परिषद से महिला शौचालय की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. कार्य पूरा कर लिया गया था, लेकिन जब शौचालय की जांच की गयी तो कुछ कमियां पाने पर उसे सुधारने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया है. लेकिन अभी तक अधिकारियों ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है. इस कारण बंद पड़ा हुआ है.

Also Read: गुमला: नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप, फिर वीडियो बना कर किया वायरल

Exit mobile version