26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबाड़ महोत्सव का कमाल: गुमला में खराब टायरों से बनाये गये डिवाइडर से बढ़ा शहर का सौंदर्य

गुमला शहर के पटेल चौक के पास रंग-बिरंगा डिवाइडर लोगों को आकर्षित कर रहा है. पटेल चौक के पास स्क्रैप पाइपों की मदद से पर्यावरण वाटिका का निर्माण किया गया है. विश्व पर्यावरण दिवस पर तैयार हुई इस वाटिका में विभिन्न प्रकार के पर्यावरणीय हितैषी पौधे लगाये जा रहे हैं.

गुमला, दुर्जय पासवान : कबाड़ (बेकार सामग्री) से गुमला की सुंदरता बढ़ गयी है. गाड़ी चलाने के बाद जो टायर बेकार फेंका हुआ था. उन टायरों से गुमला शहर के पटेल चौक के समीप डिवाइडर बनाया गया है. कबाड़ महोत्सव ने गुमला के लोगों के बेकार सामग्रियों के उपयोग करने के तौर-तरीके सीखा दिये हैं. इस मुहिम के तहत गुमला नगर परिषद व गुमला के कुछ लोगों की पहल से बेकार टायरों को सजावट की वस्तु बना दी गयी.

स्क्रैप पाइप से किया पर्यावरण वाटिका का निर्माण

शहर के पटेल चौक के पास रंग-बिरंगा डिवाइडर लोगों को आकर्षित कर रहा है. पटेल चौक के पास स्क्रैप पाइपों की मदद से पर्यावरण वाटिका का निर्माण किया गया है. विश्व पर्यावरण दिवस पर तैयार हुई इस वाटिका में विभिन्न प्रकार के पर्यावरणीय हितैषी पौधे लगाये जा रहे हैं.

गुमला को क्रमबद्ध तरीके से सजाने-संवारने की जरूरत

उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि गुमला को क्रमबद्ध तरीके से सजाने-संवारने की जरूरत है. इस कार्य में शहर के लोग जिला प्रशासन व नगर परिषद का अपेक्षित सहयोग करें. प्रशासन चाहता है कि गुमला सुंदर शहर बने. इसके लिए प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है. इसमें आम जनता का भी सहयोग मिल रहा है.

गुमला में बनेगा झारखंड का पहला रीसाइकल पार्क

नगर परिषद के प्रशासक संजय कुमार ने कहा है कि पटेल चौक में बने पर्यावरण वाटिका को रीसाइकल पार्क के रूप में विकसित किया किये जाने की योजना है, जो संभवत: राज्य का पहला रीसाइकल पार्क होगा. बताया कि पटेल चौक के पास जिस इलाके में दिन भर लोग गंदगी फैलाते थे. उस इलाके को अब खूबसूरत बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है.

Also Read: झारखंड की खूबसूरती के कायल हुए विदेशी मेहमान, कहा- यहां का सौंदर्य आकर्षित करनेवाला, इन चीजों में दिखायी रूचि

लोगों की मदद से बनायेंगे स्वच्छ गुमला, सुंदर गुमला

उन्होंने कहा कि शहर के लोगों की सहायता से स्वच्छ गुमला, सुंदर गुमला बनाने के लिए नगर परिषद ईमानदारी से प्रयास कर रहा है. अपर समाहर्ता सुधीर गुप्ता ने कहा कि नगर परिषद के कार्य धरातल में उतरते देख खुशी हो रही है. उन्होंने शहर के लोगों से इसे सजाने-संवारने में आवश्यक सहयोग देने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें