23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के मजदूरों से कराया काम, हैदराबाद की कंपनी नहीं कर रही मजदूरी का भुगतान, मजदूरों ने लगायी मदद की गुहार

पीड़ित मजदूरों ने बताया कि पांच माह से अधिक समय हो गया, परंतु मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं हो रहा है. फोन कर अपनी बकाया मजदूरी भुगतान की मांग करने पर कंपनी के ठेकेदार द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है. धमकी भी दी जाती है.

गुमला, जगरनाथ पासवान. गुमला जिले के नौ मजदूरों की मजदूरी का भुगतान हैदरबाद की नाना रामगुड़ा मणिकुंडा की एसवीएस कंपनी नहीं कर रही है. ठेकेदार कोकन राय, चिरजीत राय, रतन बर्मन द्वारा मजदूरों की मजदूरी हड़प ली गयी है. इन मजदूरों ने गुमला पहुंचकर अपनी बकाया मजदूरी भुगतान करने की मांग की है. इन मजदूरों का करीब एक लाख रुपये मजदूरी बकाया है. मजदूरों ने बताया कि पांच माह तक काम किया, परंतु कंपनी द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है.

ये है बकाया मजदूरी

मरवाड़ी साहू का 15000, संतोष महतो का 11500, संतोष गोप का 12000, अजय गोप का 11000, पकंज गोप का 10000, सुनिल गोप का 12000, रूपेश साहू का 6000, कलिंद्र साहू का 10000, चंद्रेश्वर पहान का 10000 रुपये मजदूरी बकाया है.

Also Read: झारखंड कैबिनेट की बैठक, 20 मॉडल स्कूल बनेंगे आवासीय विद्यालय, दिसंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन

मजदूरी का नहीं हो रहा भुगतान

पीड़ित मजदूरों ने बताया कि पांच माह से अधिक समय हो गया, परंतु मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं हो रहा है. फोन कर अपनी बकाया मजदूरी भुगतान की मांग करने पर कंपनी के ठेकेदार द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है. धमकी भी दी जाती है. मजदूर संघ के प्रदेश सचिव जुम्मन खान ने कहा कि इस मामले को जिला प्रशासन और झारखंड प्रदेश श्रमिक प्रवासी केंद्र के पदाधिकारियों को अवगत कराकर मजदूरी भुगतान की पहल की जायेगी. कंपनी के मैनेजर से फोन पर बात की गयी तो कंपनी द्वारा उचित जानकारी नहीं दी गयी. अगर मजदूरी भुगतान पर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आंदोलन किया जायेगा.

Also Read: झारखंड में जमीन खाली नहीं करने पर बुजुर्ग को जिंदा जलाया, जमीन विवाद में फूंक दी झोपड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें