गांवों में थीम आधारित योजना पर होंगे कार्य, पंचायत बनेगा सशक्त
आने वाले नये वित्तीय वर्ष 2024-25 से ग्राम पंचायत विकास अभियान योजना में उसी चयनित थीम के आधार पर पंचायत स्तर पर योजना बनाकर कार्य किया जायेगा. लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक सभी पंचायतों में चयनित थीम आधारित योजनाओं पर कार्य किया जायेगा और पंचायत को मजबूत पंचायत बनाया जायेगा.
जगरनाथ पासवान, गुमला : जिलांतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों और वहां निवास करने वाले लोगों के विकास के लिए पंचायत स्तर पर कार्य करने के लिए थीम (विषय) बनायी गयी है. सभी पंचायतों में अलग-अलग थीम पर योजना बनायी गयी है. वित्तीय वर्ष 2024-25 से सभी पंचायतों में चयनित थीम आधारित योजनाओं का चयन कर उसपर कार्य किया जायेगा. जिससे न केवल गांव सशक्त होगा, बल्कि गांव के हर आयु वर्ग के लोग भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे. बतातें चले कि सबकी योजना सबका विकास अभियान अंतर्गत पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए 27 विषयों पर थीम बनाया गया है. उक्त थीम को नौ थीम में समाहित किया गया है और पंचायत स्तर पर उन्हीं नौ थीमों यथा गरीबी मुक्त एवं संवर्धित आजीविका पंचायत, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा वाला पंचायत, बाल हितैषी गांव, पानी पर्याप्त गांव, स्वस्थ पंचायत, स्वच्छ एवं हरित गांव समेत अन्य थीम पर गांव और गांव के लोगों के स्थानीय सतत विकास लक्ष्य अंतर्गत किसी एक थीम पर योजना बनायी गयी है.
आने वाले नये वित्तीय वर्ष 2024-25 से ग्राम पंचायत विकास अभियान योजना में उसी चयनित थीम के आधार पर पंचायत स्तर पर योजना बनाकर कार्य किया जायेगा. लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक सभी पंचायतों में चयनित थीम आधारित योजनाओं पर कार्य किया जायेगा और पंचायत को मजबूत पंचायत बनाया जायेगा. इधर, पंचायत स्तर पर थीम बनने के बाद पंचायत स्तर पर क्रियान्वित किये जाने वाले योजनाओं व कार्यों की देखरेख के लिए पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का भी गठन किया गया है. जिसमें संबंधित पंचायत के रोजगार सेवक अथवा पंचायत सेवक, मुखिया द्वारा चयनित स्वयं सेवक, जेएसएलपीएस की महिला एवं वार्ड सदस्यों को शामिल किया गया है. अभी ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि वे अपने पंचायत में चयनित थीम आधारित योजनाओं व कार्यों का चयन करने में सहयोग कर सके.
Also read: विधायक भूषण तिर्की का ऐलान- गुमला में 15 फरवरी से शुरू होगा आंदोलन
सदर प्रखंड के सभी पंचायतों का थीम तैयार
सदर प्रखंड गुमला अंतर्गत सभी 25 पंचायतों में अलग-अलग थीम का चयन किया गया है. बीडीओ दिलीप कुमार महतो ने बताया कि जिसमें अंबोवा पंचायत में गरीबी मुक्त एवं संवर्धित आजीविका थीम का चयन किया गया है. इसी प्रकार आंजन, फसिया, नवाडीह, पुग्गू व तेलगांव पंचायत में बाल हितैषी गांव, अरमई, घटगांव, कसिरा, खरका व सिलाफारी पंचायत में पानी पर्याप्त गांव, असनी, खोरा व कुम्हरिया पंचायत में सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित पंचायत, बसुआ, फोरी व मुरकुंडा पंचायत में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा वाला पंचायत, वृंदा व कलिगा पंचायत में स्वस्थ पंचायत, डुमरडीह, करौंदी, कसिरा, कोटाम व कुलाबिरा पंचायत में स्वच्छ एवं हरित गांव की थीम का चयन किया गया है.