यातायात व्यवस्था पर प्लान के तहत काम करें

यातायात व्यवस्था देख भड़के एसडीओ, नप को सुधार करने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 10:18 PM

गुमला.

शहर की यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण व पार्किंग व्यवस्था को लेकर एसडीओ राजीव नीरज ने मंगलवार को अपने कार्यालय में बैठक की. बैठक में परिवहन विभाग, नगर परिषद, बस ओनर व चेंबर ऑफ काॅमर्स के पदाधिकारी थे. बैठक में यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए नगर परिषद के कार्यों से एसडीओ नाराज दिखे. शहर में लग रहे जाम और पूर्व की बैठक का अनुपालन नहीं करने पर नगर परिषद के अधिकारियों पर एसडीओ भड़क उठे व फटकार भी लगायी. एसडीओ ने कहा है कि गुमला के लोगों को बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ रही है, जबकि दूसरी तरफ नगर परिषद के लोग जनता की समस्याओं को दूर करने में नाकाम साबित हो रहे हैं. एसडीओ ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व दोनों सिटी मैनेजर को शहर की यातायात व्यवस्था पर प्लान के तहत काम करने का निर्देश दिया. वहीं व्हाइट लाइन सड़क के अंदर गाड़ी खड़ी करने वालों का फाइन काटने को कहा है. बसों के ठहराव के लिए स्थल चयनित किया गया है. इसके बाद भी अगर बस चालक व कंडक्टर बीच सड़क पर बस खड़ी कर यात्री उतारते या चढ़ाते हैं, तो उस पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है. टेंपो खड़ा करने के लिए भी स्थल चयनित किया गया है. अगर टेंपो चालक चयनित स्थल के बजाय सड़क पर टेंपो खड़ा करते हैं, तो हर दिन जुर्माना वसूलने के लिए कहा गया. जशपुर रोड से सब्जी दुकान हटा कर वेंडिंग जोन में सभी दुकानों को शिफ्ट करने के लिए कहा गया. इसके लिए नगर परिषद के दोनों सिटी मैनेजर को हर दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के लिए कहा. साथ ही पुलिस बल की जरूरत पड़े, तो गुमला थाना से पुलिस लेकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया. एसडीओ ने दोनों सिटी मैनेजर से कहा है कि अगर बीच सड़क पर बस रुकती है, तो तुरंत जुर्माना काटे. नहीं तो सिटी मैनेजरों का जुर्माना कटेगा. साथ ही कोई दुकानदार गाड़ी खड़ी कर सामानों की लोडिंग व अनलोडिंग करता है, तो नोटिस जारी करें व जुर्माना वसूलें. बैठक में चेंबर अध्यक्ष दामोदर कसेरा, प्रवक्ता आनंद गुप्ता, बस ऑनर के शिव सोनी, कौशल मंत्री, रवि वर्मा, डीटीओ, नगर परिषद के इओ, सिटी मैनेजा, निराना, प्रभाष कुमार आदि मौजूद थे.

शहर में यहां लगता है जाम:

बस ओनर के पदाधिकारी व अन्य सदस्यों ने बताया कि गुमला शहर में कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां सड़क पर वाहनों को खड़ा कर देने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. बसों को पार करने में परेशानी होती है. इनमें शहर के होटल राज, हिंदुस्तान होटल, सिसई रोड पेट्रोल पंप भीम मार्ट, सिसई रोड धर्मशाला, पटेल चौक व बस स्टैंड मोड़ के समीप अक्सर छोटी-बड़ी गाड़ियां खड़ी रहती हैं, जिससे जाम लगता है.

यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो :

चेंबर ऑफ काॅमर्स गुमला के अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने कहा है कि शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो. उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा है कि मुख्य सड़क में जो व्हाइट लाइन बनायी गयी है. उस व्हाइट लाइन के अंदर सड़क में गाड़ी खड़ी न करें और न ही दुकानदारों को खड़ी करने दें. सड़क से नीचे कच्ची मिट्टी की सड़क या नाली के पास गाड़ी खड़ी कर सामान की खरीद-बिक्री करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version