गुमला.
गुमला सर्किट हाउस में झामुमो जिला समिति की बैठक विधायक सह जिलाध्यक्ष भूषण तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधायक भूषण तिर्की ने झामुमो गुमला जिले के सभी पदधारी, प्रखंड कमेटी, वर्ग समिति, पंचायत व बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दलों के पदधारियों व कार्यकर्ताओं को तहे दिल से आभार प्रकट किया व धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुखदेव भगत को लोहरदगा संसदीय सीट से भारी मतों से विजयी बना कर एक इतिहास रचने का काम आपलोगों ने किया है. गठबंधन धर्म का पालन करते हुए सभी लोगों ने कंधे से कंधा मिला कर चलने का काम किया है. सभी गठबंधन के जिले के कार्यकर्ता व पदधारी बधाई के पात्र है. विशेष कर झामुमो के कार्यकर्ताओं ने जब हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल में भेज दिया गया. इस विषम परिस्थितियों में भी कार्यकर्ताओं ने दोगुने साहस का परिचय दिया. क्योंकि लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गुमला जिले में तीन विधानसभा है और जिले के तीनों विधानसभा में भारी मतों से इंडिया गठबंधन को सफलता मिली है. यहीं ताकत और ऊर्जा के साथ आगे भी कदम से कदम मिलाकर चलना है. साथ ही हमलोगों को जिला, प्रखंड, पंचायत, समितियों व बूथ कमेटियों को और मजबूत बनाना है, ताकि आनेवाले विधानसभा में फिर एक बार इंडिया महागठबंधन को जिताना है और जुमलेबाज भाजपा पार्टी को धूल चटाना है. भूषण तिर्की ने कहा कि जिला समिति को विस्तार रूप दिया जायेगा. बैठक में जिला सचिव मोहम्मद आरिफ अंसारी, केंद्रीय सदस्य रणजीत सिंह सरदार, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष कलीम अख्तर, नगर अध्यक्ष मोहम्मद लड्डन खान, युवा नेता जेम्स तिर्की, केंद्रीय सदस्य अमर टोप्पो, सुषमा कुजूर, संयुक्त सचिव सुशील कुजूर, जिला उपाध्यक्ष शशि साहू, संगठन सचिव महादेव भगत, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू उरांव, बसिया प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अलीम खान, चैनपुर प्रखंड अध्यक्ष पोलिकार तिर्की, जिला संगठन सचिव जयदेव बागे, मीडिया प्रभारी मोहम्मद साजिद खान, शशिकांत भगत, मोहम्मद ग्यास, छोटू मिस्त्री, हरिओम साहू, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, जावेद जफर उर्फ पप्पू, शीतल उरांव, बिशुनपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक खरवार, अनवर खान, कलिस्ता बरवा, रायडीह प्रखंड अध्यक्ष राजेश टोप्पो, बेंजामिन लकड़ा, शमसुद्दीन अंसारी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जसिंता बारला, भैया राम, विजयलक्ष्मी, जारी प्रखंड अध्यक्ष एवलिन कुजूर, मोहम्मद इरफान अली, मोहम्मद मिस्टर, मोहम्मद मुख्तार शाह, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष रंजीत तिर्की, कामडारा प्रखंड अध्यक्ष विमल लकड़ा, पालकोट प्रखंड अध्यक्ष मार्कोस आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है