24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता सह चयन ट्रायल हुआ

अलबर्ट एक्का स्टेडियम में हुआ ट्रायल

गुमला.

गुमला जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में रविवार को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला में जिला स्तरीय सीनियर महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता सह चयन ट्रायल हुआ. इसमें पुरुष प्रतिभागियों के बीच फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल व महिला वर्ग के प्रतिभागियों के बीच कुश्ती प्रतियोगिता करायी गयी. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन गुमला जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह व सचिव निलेश कुमार साहू ने किया. मौके पर सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता महिला व पुरुष वर्ग के खिलाड़ी 25वीं सीनियर झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में गुमला का प्रतिनिधित्व करेंगे. बताया कि यह प्रतियोगिता 27 से 29 नवंबर तक पलामू जिले के पिपरा में होनी है. प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के प्रतिभागी भाग लेंगे. कहा कि प्रतियोगिता के जरिये खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है, जहां खिलाड़ी अपनी प्रतिभा व कला का प्रदर्शन करते हैं.

छात्र की मौत मामले में कार्रवाई हो : मोहन

गुमला.

जिला दुसाध समाज गुमला के संरक्षक मोहन पासवान ने सरकार से मांग की है कि बीआइटी मेसरा कॉलेज में जिस प्रकार कुछ छात्रों की पिटाई से राजा कुमार पासवान की मौत हुई है. इस मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई हो. राजा कुमार पासवान गरीब का बेटा था. इसलिए कॉलेज के सीनियर छात्रों ने उसके साथ मारपीट की. इलाज के क्रम में छात्र राजा की मौत हो गयी. छात्र राजा की हत्या में शामिल छात्रों पर कार्रवाई होने के साथ सुरक्षा गार्ड व कॉलेज प्रबंधन की भूमिका की जांच कर कार्रवाई की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें