14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्स-रे व सीटी स्कैन मशीन 24 घंटे से ठप

सदर अस्पताल गुमला का हाल, परेशान दिखे मरीज

गुमला.

गुमला सदर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे व सीटी स्कैन सेवा बीते 24 घंटे से ठप है, जिससे मरीज निजी क्लिनिकों में ऊंचे दामों पर जांच कराने को मजबूर दिखे. दोनों मशीन काफी प्रयास के बाद 15 जनवरी 2024 को शुरू हुई थी, परंतु अचानक दोनों मशीन खराब होने से एक बार फिर गरीब मरीजों के पॉकेट से पैसा लगना शुरू हो गया है. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल गुमला में एक्स-रे व सीटी स्कैन कराने में मरीजों को मार्केट रेट से कम रेट में एक्स-रे व सीटी स्कैन होता था. लेकिन प्रिंटर खराब होने की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल गुमला को टाटा कंपनी की तरफ से डिजिटल एक्स-रे की दो मशीन दी गयी है. वहीं सीटी स्कैन विभाग को सिर्फ मशीन पूर्व डीसी सुशांत गौरव द्वारा उपलब्ध कराया गया था. उक्त मशीन उपलब्ध कराने के बाद टाटा स्टील ने मशीन का इंजेक्टर व प्रिंटर उपलब्ध नहीं कराया गया था, जिसका उपयोग सदर अस्पताल के टीबी विभाग के प्रिंटर का प्रयोग अस्पताल प्रबंधन द्वारा करा कर सेवा सुचारू की गयी थी. इसके बाद गुरुवार की शाम उक्त प्रिंटर खराब हो गया, जिससे सीटी स्कैन व एक्स-रे मशीन ठप हो गयी.

एक दिन में होता है 40 एक्स-रे व 15 सीटी स्कैन:

सदर अस्पताल गुमला में एक दिन में 40 एक्स-रे व 15 सिटी स्कैन किया जाता था. अगर एक्स-रे की बात करें, तो एक दिन में सदर अस्पताल गुमला को लगभग चार हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति होती थी. सीटी स्कैन की बात करें, तो 15 सीटी स्कैन होने पर लगभग दो लाख, 70 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति होती थी. इसके ठप रहने से उपरोक्त राजस्व सदर अस्पताल गुमला को नहीं मिल रहा है.

इंचार्ज कोलेश्वर महतो ने कहा:

एक्स-रे के इंचार्ज कोलेश्वर महतो ने कहा कि प्रिंटर की मरम्मत के लिए इंजीनियर से बात हो गयी है. इंजीनियर आयेंगे, तो शीघ्र कार्य शुरू होगा. इंजीनियर आने के बाद एक वर्ष की एएनसी करायी जायेगी. इसके बाद किसी तरह की परेशानी होने पर अविलंब इंजीनियर पहुंच कर उक्त कार्य को सुचारू करेंगे. सीटी स्कैन टेक्निशियन सुदीप कुमार ने बताया कि टाटा कंपनी द्वारा मशीन तो मुहैया करायी गयी है, लेकिन इंजेक्टर व प्रिंटर नहीं दिया गया है. एक्स-रे मशीन के प्रिंटर का प्रयोग कर रिपोर्ट दी जा रही है. प्रिंटर बीते गुरुवार को खराब हो गया, जिससे सीटी स्कैन व एक्स-रे ठप पड़ा है.

डीएस ने कहा:

डीएस डॉ अनुपम किशोर ने कहा कि

तकनीकी खराबी से मशीन ठप हो गयी है. इंचार्ज द्वारा जानकारी दी गयी है. शीघ्र इंजीनियर बुला कर उसे ठीक करा कर सुचारू कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें