Year Ender 2022: हादसों से भरा रहा गुमला के लिये यह साल, विभिन्न घटनाओं में इतने लोगों ने गंवाई जान

साल 2022 का आज आखिरी दिन है. यह साल गुमला के लिये हादसों से भरा रहा. दरअसल, साल भर के अंदर विभिन्न घटनाओं में 514 लोगों ने जान गंवाई. साथ ही कई लोग घायल भी हिये. आइये डालते है एक नजर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2022 9:32 AM

Year Ender 2022: गुमला जिले में वर्ष 2022 में विभिन्न घटनाओं में 514 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में महिला, पुरुष व बच्चे हैं. सड़क हादसा, हत्या, आत्महत्या, नदी-तालाब में डूबने, जानवरों के हमले सहित अन्य मामलों में मौतें हुई है. मौत का यह आंकड़ा सदर अस्पताल गुमला से प्राप्त हुआ है. जिसमें जनवरी में एक्सीडेंट से नौ मौत, फांसी से 12 मौत, हत्या नौ, तालाब-कुंआ में डूबने से चार, जहर खाने से एक, हाथी के कुचलने से एक, बीमारी से चार मरीजों की मौत हुई. कुल संख्या 40 थी. वहीं फरवरी माह की बात करें तो एक्सीडेंट में 21, फांसी आठ, हत्या पांच, वज्रपात एक, डूबने से पांच, हाथी द्वारा एक, बीमारी से तीन मरीजों की मौत हुई है.

मार्च माह में एक्सीडेंट में 13, फांसी 11, हत्या चार, डूबने से सात, जहर से आठ, बिजली से एक, हाथी द्वारा एक, कुल 45 मौत हुई थी. वहीं अप्रैल माह की बात करें, तो एक्सीडेंट में 15, फांसी 11, हत्या 10, डूबने से आठ, जहर से एक, सांप कांटने से एक की मौत हुई. जिसकी कुल संख्या 46 है. मई माह में एक्सीडेंट से सात, फांसी व आत्महत्या सात, हत्या 10, वज्रपात से दो, डूबने से छह, जहर खाने से चार कुल 36 मौतें हुई. जून माह में एक्सीडेंट से चार, फांसी व आत्महत्या 9, हत्या पांच, वज्रपात पांच, डूबने से चार, जहर से एक, कुल 28 मौते हुई. जुलाई माह की बात करें, तो एक्सीडेंट से पांच, आत्महत्या एक, वज्रपात से एक, डूबने से दो, सांप काटने से दो, बिजली से एक की मौत हुई. जिससे जुलाई में कुल 12 मौते हुई. अगस्त माह में एक्सीडेंट से 30, आत्महत्या 6, हत्या एक, वज्रपात से चार, डूबने से 13, जहर से छह, सांप काटने से एक, बिजली से 11 कुल 67 मौते हुई.

सितंबर माह में एक्सीडेंट में 17, फांसी व आत्महत्या 15, हत्या 3, वज्रपात पांच, डूबने से 16, जहर से पांच, सांप काटने से दो, बिजली से दो, हाथी के कुचलने से एक, बीमारी से तीन व गिरने से एक की मौत हो गयी. जिसकी कुल संख्या 67 है. अक्टूबर माह में एक्सीडेंट से 22, फांसी व आत्महत्या से 4, हत्या 7, डूबने से दो, जहर से दो कुल 37 मौते हुई. वहीं नवंबर माह में एक्सीडेंट से 15, फांसी व आत्महत्या सात, हत्या चार, डूबने से 9, जहर से छह, सांप काटने से एक, बिजली से एक, बीमारी से पांच लोगों की मौत हुई. जिसकी कुल संख्या 48 है. दिसंबर माह में एक्सीडेंट से 23, फांसी व आत्महत्या 8, हत्या पांच, डूबने से चार, हाथी के कुचलने से एक की मौत हुई है. जिसकी कुल संख्या 44 है.

Also Read: Year Ender 2022: झारखंड में कोयला उद्योग के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा यह साल

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला

Next Article

Exit mobile version