मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को पीटा, पुलिस को सौंपा
सदर अस्पताल गुमला से मोबाइल चोरी कर भाग रहा था
By Prabhat Khabar News Desk |
April 22, 2024 9:51 PM
गुमला.
सदर अस्पताल गुमला में मरीज के परिजनों का मोबाइल चोरी होने की घटना बढ़ गयी है. देर रात चोर वार्ड में घुसकर चार्ज में लगाये गये कीमती फोन की चोरी कर फरार हो जाते हैं. गत रविवार को भी सदर अस्पताल के वार्ड नंबर 125 में चोरी की घटना हुई. लेकिन वार्ड के कुछ मरीज के परिजन के जगे रहने के कारण उक्त चोर को लोगों ने दौड़ा कर रंगेहाथ मोबाइल के साथ पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की गयी. आरोपी ने अपना नाम निर्मल सिंह बताया. जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रविवार की रात सदर अस्पताल से एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है. हालांकि अभी तक पीड़ित या अस्पताल प्रबंधन द्वारा चोरी का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस आवेदन का इंतजार कर रही है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जायेगा.