युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या

रायडीह की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:57 PM

रायडीह.

रायडीह थाना के कटकायां गांव के विक्टोर एक्का के 18 वर्षीय पुत्र नीरज एक्का ने गांव जाने वाली कच्ची सड़क के किनारे एक तुंद के पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पिता विक्टोर एक्का ने बताया कि नीरज एक्का दोपहर को घर से निकला था. इसके बाद वापस नहीं आया. गांव के लोगों ने आकर बताया कि मेरा बेटा सड़क किनारे एक पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया है. वहां जाकर देखा, तो मेरा बेटा पेड़ से लटक रहा था. इसकी सूचना रायडीह पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version