युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

बसिया की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:28 PM

बसिया.

पालकोट थाना के खरवाडीह निवासी भुनेश्वर सिंह (30) ने बसिया थाना के बंबियारी में अपने फुआ के घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. भुनेश्वर सिंह करीब 5-6 वर्षों से अपनी फुआ के घर में रह कर अपने फुफेरे भाई संदीप सिंह के साथ रह कर बसिया में प्रज्ञा केंद्र चलता था. इस समय भुनेश्वर सिंह फांसी लगाया. उस समय घर पर कोई नहीं था. उसने एक सुसाइट नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि जो मैं कर रहा हूं. अपनी मर्जी से किया हूं. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. आप सब मुझे माफ करना. मुझे जीने का मन नहीं कर रहा था. घटना की जानकारी मिलते बसिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है.

बिजली तार की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

गुमला.

सदर थाना के कसीरा गांव में रविवार की सुबह बिजली तार की चपेट में आने से गांव के दुखू साहू (70) की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि दुखू साहू शौच के लिए घर से निकला था. गांव में ही जमीन पर टूट कर बिजली की तार गिरा था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था. तार के संपर्क में आने से मौके पर ही दुखू साहू की मौत हो गयी. मृतक के परिजन भीम साहू ने बताया कि गांव के गुलाब साहू पुआल काटने का बड़ा मशीन अपने घर में रखा हुआ है, जो ट्रांसफाॅर्मर नंगा बिजली का तार का कनेक्शन अपने घर में जोड़ा था. वहीं तार बारिश में टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था, जिसके संपर्क में आने से दुखू साहू की मौत हो गयी. बिजली विभाग से आश्रितों को मुआवजा की गुहार लगायी गयी है. साथ ही दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. घटना की सूचना पर सदर थाना की पुलिस गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version