युवक ने की वृद्ध महिला की हत्या

रायडीह प्रखंड के सुरसांग बिरकेरा गांव

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:46 PM

गुमला.

रायडीह प्रखंड के सुरसांग बिरकेरा गांव में सोमवार की रात घर में सो रही सोमारी देवी (78) को उसके पड़ोसी मंगल चीक बड़ाइक ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह पुलिस को घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं आरोपी मंगल को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार घटना के दिन आरोपी मंगल चीक बड़ाइक वृद्धा के घर में प्रवेश कर गया. इस दौरान सोमारी देवी अपने घर में सो रही थी, जहां मौका पाकर मंगल ने उस पर टांगी से वार कर मौत का घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि डायन बिसाही के शक में युवक ने महिला की हत्या की है.

पेड़ से गिर कर युवक की मौत

पालकोट.

थाना क्षेत्र के कोलेंग पालकोट निवासी आशीष केरकेट्टा (25) की मौत गम्हार पेड़ से गिरने से हो सोमवार की देर रात हो गयी. इसकी सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आशीष केरकेट्टा की दिमागी हालत कुछ महीनों से खराब चल रही थी. सोमवार की रात वह सबके साथ बैठ कर खाना खाया. इसके बाद घर से घूमने जाने की बात कह कर निकला. इस बीच वह गम्हार पेड़ में चढ़ गया, जहां से फिसल कर गिरने से उसकी मौत हो गयी.

ट्रक की चपेट में आने से चालक घायल

गुमला

. शहर के जशपुर रोड काली मंदिर के समीप गुमला सदर अस्पताल के एंबुलेंस चालक करौंदी निवासी धनंजय कुमार (40) ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार एंबुलेंस चालक अपने घर से रात्रि डयूटी करने के लिए अपनी बाइक से सदर अस्पताल गुमला आने के क्रम में काली मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया.

सड़क हादसे में अधेड़ गंभीर

घाघरा.

देवाकी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में पुटो गेरेटोली निवासी बुद्धेश्वर उरांव (45) घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सीएचसी घाघरा में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार बुद्धेश्वर उरांव आदर से अपना घर पुटो जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर कर घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version