Loading election data...

शादी के आठ दिन बाद कुएं से मिला युवक का शव

पुलिस मामले की कर रही जांच

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 10:04 PM

घाघरा.

घाघरा थाना के चामा गांव निवासी 30 वर्षीय दीपक यादव का शव पुलिस ने कुआं से बरामद किया है. उसकी मौत कैसे हुई है, इसका पता नहीं चला है. दीपक की शादी 10 जुलाई को हुई थी. इसके बाद 13 जुलाई से वह लापता था. शुक्रवार की देर शाम को उसका शव मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कुछ लोग कह रहे हैं कि कुआं में डूबने से मौत हुई है, तो कुछ लोगों का कहना है कि दीपक के साथ कुछ अनहोनी घटना घटी है. मृतक के पिता भुनेश्वर यादव ने बताया कि वह पिछले सोमवार से गायब था. काफी खोजबीन की गयी, पर कहीं पता नहीं चला. घाघरा थाना में गुमशुदगी का सनहा भी दर्ज कराया गया था. इसके बाद शुक्रवार की देर शाम घर से लगभग एक किमी दूर स्थित कुआं में दीपक के शव की जानकारी ग्रामीणों से मिली. घटना के बाद इसकी सूचना घाघरा थाना को दी गयी. थानेदार तरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

दो सड़क हादसों में तीन लोग घायल

पालकोट.

थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये हैं. सोलगा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित होकर कार पलट गयी, जिसमें सत्यनारायण सिंह व उनका पुत्र अरविंद सिंह घायल हो गये. 108 एंबुलेंस से दोनों को पालकोट सीएचसी लाया गया. जानकारी के अनुसार दोनों पिता व पुत्र औरंगाबाद से राउरकेला जा रहे थे. दूसरी घटना पालकोट के पोजेंगा गांव के केउंदटोली के समीप दिन के 11 बजे एक आदमी को बचाने के क्रम में कार पलट गयी, जिससे कार सवार प्रमोद कुमार घायल हो गये. जानकारी के अनुसार प्रमोद गढ़वा से राउरकेला जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में एक आदमी आ गया, जिसे बचाने के क्रम में कार कीचड़ में जाकर पलट गयी.

बॉक्साइट ट्रक की चपेट में आने से चार घायल

घाघरा.

थाना क्षेत्र के आदर के समीप अज्ञात बॉक्साइट ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार चार लोग घायल हो गये. घायलों में बिशनपुर निवासी अनूप उरांव, उज्जवल उरांव, पांडे उरांव, जीवन उरांव शामिल हैं. ग्रामीणों के सहयोग से चारों घायलों को सीएचसी घाघरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अनूप, उज्जवल व पांडे उरांव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की बाबत मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर चारों घाघरा से बिशनपुर की ओर जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात बॉक्साइट ट्रक की चपेट में आ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version