रायडीह : झिलमिल युवा क्लब सिलम के निदेशक खुशमन नायक के नेतृत्व में सिलम गांव के सैकड़ों विद्यार्थियों को प्रति दिन दो घंटे संस्कार ज्ञान के साथ-साथ किताबी ज्ञान बांटने का काम किया जा रहा है. खुशमन ने कहा कोरोना संक्रमण के प्रभाव से विद्यार्थियों को बचाने के लिए सभी स्कूल एवं कॉलेज बंद हैं.
ऐसी परिस्थिति में विद्यार्थियों को समय काटना मुश्किल हो जा रहा है. इनकी पढ़ाई-लिखाई भी प्रभावित हो रही है. बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए भटक रहे हैं. इसे देखते हुए झिलमिल युवा क्लब सिलम के युवाओं ने एक अनोखी पहल करते हुए और सोशल डिस्टैसिंग का पालन के साथ विद्यार्थियों को पढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
इससे बच्चों का मन पढ़ाई लिखाई में लगा रहेगा. इधर-उधर न भटके. प्रत्येक दिन दो घंटे बच्चों को संस्कार ज्ञान के साथ-साथ किताबी ज्ञान दिया जा रहा है. बच्चे काफी उत्साह के साथ सोशल डिस्टैसिंग का पालन करते हुए पूर्ण अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. मौके पर जीतू नायक, विक्की नायक, आशीष नायक, सूर्या नायक, दिव्या कुमारी, आशा कुमारी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
posted by : Pritish Sahay