गुमला.
घाघरा पुलिस ने गुप्त सूचना पर घाघरा ब्लॉक कॉलोनी निवासी अमास किंडो (24) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 1.83 ग्राम ब्राउन शुगर और पिस्टल व तीन जिंदा गोली बरामद की है. बरामद समान के संबंध में पूछताछ करने पर उसने कोई सटीक जवाब नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि घाघरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्लॉक कॉलोनी निवासी अमास किंडो ने अपने घर में ब्राउन शुगर व पिस्टल रखा है. इसके तहत टीम का गठन कर छापामारी की गयी, तो अमास किंडो पुलिस को देखते भागने की कोशिश की, जिसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ा. साथ ही उसकी निशानदेही पर ब्राउन शुगर व पिस्टल समेत तीन जिंदा गोली बरामद की. पुलिस ने बीते शनिवार को गिरफ्तार किया, जिसे पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है