गुमला में ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, आदित्यपुर से लाकर बेचता है नशीला पदार्थ
Jharkhand news, Gumla news : गुमला में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर की बिक्री हो रही है. आये दिन पुलिस ब्राउन शुगर बेचने वाले कारोबारियों को पकड़ रही है. इसके बाद भी ब्राउन शुगर की बिक्री नहीं थम रही है. सोमवार की देर शाम को पुलिस ने एक और ब्राउन शुगर के कारोबारी को पकड़ा है. कारोबारी गुमला शहर के सरहुल नगर करमटोली निवासी पुनीत आशीषन टोप्पो है. पुलिस ने इसे ब्राउन शुगर के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से माचिस के डिब्बे में 7 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. आशीषन चलते- फिरते ब्राउन शुगर का पुड़िया बनाकर बेचता है.
Jharkhand news, Gumla news : गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर की बिक्री हो रही है. आये दिन पुलिस ब्राउन शुगर बेचने वाले कारोबारियों को पकड़ रही है. इसके बाद भी ब्राउन शुगर की बिक्री नहीं थम रही है. सोमवार की देर शाम को पुलिस ने एक और ब्राउन शुगर के कारोबारी को पकड़ा है. कारोबारी गुमला शहर के सरहुल नगर करमटोली निवासी पुनीत आशीषन टोप्पो है. पुलिस ने इसे ब्राउन शुगर के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से माचिस के डिब्बे में 7 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. आशीषन चलते- फिरते ब्राउन शुगर का पुड़िया बनाकर बेचता है.
इस संबंध में गुमला थाना के प्रशिक्षु एसआई मोहम्मद सारिक अली ने गुमला थाना में लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि 10 अगस्त की शाम 6:00 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि एक लड़का सरहुल नगर करमटोली में छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा है. एक-दो लड़के उसके पास से ब्राउन शुगर लेकर जा रहे हैं. नशा के लिए प्रयोग कर रहे हैं.
एसआई ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को देते हुए टीम का गठन कर करमटोली सरहुल नगर छापामारी करने पहुंचा. सरहुल नगर करमटोली में पुलिस को देख एक युवक भागने लगा. जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया.
गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि सराइकेला- खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर से एक युवक ब्राउन शुगर लाकर देता है. वह प्रति पुड़िया ब्राउन शुगर 300 रुपये में खरीदता है. इसके बाद आशीषन गुमला में 700 रुपये प्रति पुड़िया बेचता है. पुलिस ने आशीषन के पास से 7 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया है. आरोपी ने यह भी बताया कि गुमला के कई युवक आदित्यपुर जाकर ब्राउन शुगर खरीदकर लाते हैं और गुमला में दोगुने दामों में बेचते हैं.
एसपी का निर्देश है, कार्रवाई करें
गुमला के पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे रखा है कि कहीं भी नशीली पदार्थो की बिक्री होती है. उसपर त्वरित कार्रवाई करे. एसपी के निर्देश के बाद ही आये दिन गुमला शहर से नशीली पदार्थों को बेचने वाले कारोबारी पकड़े जा रहे हैं.
Posted By : Samir Ranjan.