गुमला के सोसो गांव में कुआं से बरामद हुआ अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

सोसो गांव के कुआं से बरामद शव की पहचान नहीं हो पायी है. मृतक मैरून कलर का पैंट व ब्लैक कलर का टीशर्ट पहना हुआ है. उसके पास से सिर्फ एक कलम बरामद हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2024 12:24 AM

गुमला: गुमला शहर के गोल सोसो गांव से पुलिस ने एक 32 वर्षीय युवक का शव कुआं से बरामद किया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि शव तीन-चार दिन पहले का है. मृतका की आंख व सिर पर चोट के निशान है. नाक से खून का रिसाव भी है. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को कुआं में डाल दिया गया होगा. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की अपराह्न चार बजे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गोल सोसो गांव के एक कुआं में शव है. घटना की जानकारी पर गुमला थाना के एसआइ दाखिन बेसरा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुआं से बाहर निकाला. शव की पहचान नहीं हो पायी है. मृतक मैरून कलर का पैंट व ब्लैक कलर का टीशर्ट पहना हुआ है. उसके पास से सिर्फ एक कलम बरामद हुआ है.

इसके अलावा और कोई भी चीज मृतक के पास से बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी पहचान की जा सके. वहीं मृतक के टीशर्ट में रॉकस्टार लिखा हुआ है. स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान करने का प्रयास किया गया. लेकिन किसी से भी उसकी पहचान नहीं हो पायी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे के लिए शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है.

Next Article

Exit mobile version