डुमरी. थाना क्षेत्र के मझगांव पंचायत स्थित टांगीनाथ गढ़टोली निवासी रिंकू भगत (27) की इलाज के दौरान शनिवार की रात्रि मौत हो गयी. रविवार की सुबह पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को रिंकू भगत बाइक से धान काटने के लिए मझगांव जा रहा था. जिस दौरान कब्रिस्तान के समक्ष अचानक से कुत्ता दौड़ जाने की वजह से अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे डुमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजनों ने भर्ती कराया, जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गुमला. थाना क्षेत्र के करमडीपा गांव के कल्याण उरांव की 15 वर्षीय पुत्री स्वीटी उरांव ने शनिवार की रात को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस द्वारा रविवार की सुबह को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. शनिवार की रात्रि वह खाना खाकर अपने कमरे में चली गयी. जब सुबह उठ कर देखा कि वह फांसी में लटकी हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है