बाइक की टक्कर से युवक की मौत

सड़क हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:52 PM

बिशुनपुर.

थाना क्षेत्र के चेड़ा गांव के समीप पैदल जा रहे गुमला टोटो नवाटोली निवासी 18 वर्षीय सूरज उरांव को पीछे से एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही सूरज की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सूरज अपने मेहमान के घर चेड़ा जा रहा था. इस दौरान गांव घुसने से पहले बिशुनपुर थाना क्षेत्र के लोंगा गांव निवासी बाइक सवार संजीत उरांव बिशुनपुर में लगने वाले साप्ताहिक हाट से अपने घर लोंगा लौट रहा था, तभी चेड़ा गांव के समीप पैदल जा रहे सूरज को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. बाइक सवार नशे की हालत में था. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से टेंपो में लाद कर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया. संजीत का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version