नशापान, बाइक राइडिंग व मोबाइल की बुरी लत से बचें युवा : इम्मानुएल कुजूर
गुमला पल्ली के ख्रीस्तीय युवाओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया
गुमला.
गुमला पल्ली के ख्रीस्तीय युवाओं ने रविवार को गुमला में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया. मौके पर प्रात:कालीन मिस्सा पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. संत पात्रिक महागिरिजा गुमला में मुख्य अनुष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के भीजी फादर इम्मानुएल कुजूर ने मिस्सा पूजा करायी. इससे पूर्व जोनपुर, बागबना व करंजटोली ने प्रवेश नाच के बीच मुख्य अनुष्ठाता व पुरोहितों को वेदी तक पहुंचाया, जहां दाउद नगर ने मुख्य अनुष्ठाता व सभी पुरोहितों के हाथ धोये और माथे पर चंदन लगाया. इस दौरान रश्मि नगर ने बाइबल जुलूस की प्रस्तुती दी. मुख्य अनुष्ठाता फादर इम्मानुएल कुजूर ने युवाओं को कलीसिया को मजबूत करने में आगे बढ़ कर अग्रणी भूमिका निभाने तथा घर-परिवार, समाज व देश को उन्नति के मार्ग पर ले जाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं. उन्होंने कहा कि कई युवा ऐसे भी हैं, जो नशापान, तेज बाइक राइडिंग और मोबाइल जैसी बुरी लतों के बीच अपना भविष्य बर्बाद करने में लगे हैं. यहां तक की अपनी जान भी गंवा दे रहे हैं. युवाओं को इससे बचने की जरूरत है. इससे पूर्व यूथ डायरेक्टर फादर मिलयानुस सारस ने स्वागत भाषण में सभी लोगों का स्वागत किया. साथ ही युवाओं को अपने जीवन में एक बेहतर मुकाम हासिल करने के लिए लक्ष्य बना कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. मिस्सा पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि गुमला विधायक भूषण तिर्की व फादर नबोर मिंज ने विधिवत रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में युवाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में फादर जेफ्रिनियुस तिर्की, फादर सिप्रियन, फादर नीलम, फादर मूनसन बिलुंग, फादर कुलदीप खलखो, फादर अरविंद कुजूर, फादर नबोर मिंज, फादर रंजीत खलखो, अध्यक्ष सेतकुमार एक्का, भूषण बाड़ा, त्योफिल खलखो, नीलम प्रकाश लकड़ा, हिलारूस लकड़ा, चंदन मिंज, प्रेम एक्का, किशोर तिर्की, अध्यक्ष फ्लोरा मिंज, सचिव जयंती तिर्की, रजनी पुष्पा तिर्की, दिव्य सरिता मिंज, रोबर्ट टोप्पो, इरीना मिंज, विद्यानी लकड़ा, सेबेस्तीयानी कुजूर, ज्योति सुमिता, रजनी कुजूर, मर्सीला खेस, मंजुला केरकेट्टा, अलमा खेस, सुमित तिग्गा, दामिएन तोपनो, युवा अध्यक्ष रोहित मिंज, उपाध्यक्ष शिखा तिर्की, अंजना पन्ना, सिलबेस्टर कुल्लू आदि मौजूद थे.युवा जीवन महत्वपूर्ण होता है : भूषण तिर्की
विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि युवा जीवन बहुत महत्वपूर्ण जीवन होता है. इस जीवन में आप या तो बर्बाद हो सकते हैं या तो नाम कमा सकते हैं. इसका फैसला युवाओं को करना होगा. बच्चे जब जन्म लेते हैं, तब मां-बाप अपने उस बच्चे को पाल-पोस कर बड़ा करते हैं. अच्छे संस्कार व शिक्षा देते हैं. परंतु जब वही बच्चे बड़े हो जाते हैं. तब उनमें से कई ऐसे भी होते हैं, जो अपने मां-बाप की नहीं सुनते और अपनी मनमर्जी करते हैं. इस कारण उसका पतन शुरू हो जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है