युवा समाज की जिम्मेदारी निभायें : बिशप लीनुस

चैनपुर प्रखंड के परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में शनिवार को कॉलेज का स्थापना दिवस सह संत जोन मेरी वियानी का पर्व धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:38 PM

: चैनपुर में संत जोन मेरी वियानी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. 3 गुम 33 में पौधरोपण करते बिशप 3 गुम 34 में वेदी के समीप बिशप, पुरोहित मिस्सा बलिदान अर्पित करते प्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला) चैनपुर प्रखंड के परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में शनिवार को कॉलेज का स्थापना दिवस सह संत जोन मेरी वियानी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अनुष्ठाता सह मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के बिशप डॉ लीनुस पिंगल एक्का थे. जिनकी अगुवाई में पवित्र मिस्सा पूजा बलिदान अर्पित किया गया. बिशप ने अपने संदेश में कहा कि आप सभी ईश्वर की योजना को पहचानें. परमवीर अलबर्ट एक्का जैसे वीर, जोन मेरी वियानी जैसे संत एवं कॉलेज के संस्थापक फादर सिप्रियन एक्का की तरह महान कार्य करें. संत जोन मेरी वियानी, शहीद अलबर्ट एक्का व फादर सिप्रियन एक्का ये तीनों महान हस्तियों ने देश, समाज व लोगों के लिए महान कार्य कर इतिहास रच दिये. इसके लिए त्याग एवं तपस्या करने की जरूरत है. उन्होंने युवक युवतियों से कहा, आप वीर बनें. संत भी बनें. समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभायें. फादर इनोसेंट कुजूर ने कॉलेज परिवार के पर्व की शुभकामनाएं दी. उपप्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का ने कहा कि आइये हम सब मिलकर कुछ बड़ा कार्य करें. पर्यावरण को बचाने हेतु बिशप एवं पूर्व प्राचार्य फिलमोन कुजूर द्वारा पौधरोपण किया गया. धन्यवाद ज्ञापन फादर अदिप व मंच संचालन डॉ पुष्पलता डुंगडुंग एवं प्रोफेसर बुंदीप लकड़ा ने किया. मौके पर फादर पवन लकड़ा, फादर मुनसन बिलुंग, फादर अमृत, फादर रेमेस, डॉ अजीता, प्रोफेसर अलविन, अनुपम, अमित, अंजना, अमित कुजूर, विक्टोरिया, स्मिता, पुष्पा, लिविया, जिप सदस्य मेरी लकड़ा, मुखिया सुशील दीपक मिंज सहित काफी संख्या में ख्रीस्तीय विश्वासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version