12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hatia Rourkela Train Accident: हटिया-बंडामुंडा रेलखंड में बड़ा हादसा, दो मालगाड़ियों की आमने-सामने हुई टक्कर

Hatia Rourkela Train Accident: खबर आ रही है कि आज रात 9:40 बजे हटिया राउरकेला रेलखंड पर शनिवार को दो ट्रेनें आमने-सामने टकरा गई हैं.

Hatia Rourkela Train Accident: हटिया बंडामुंडा सेक्शन पर रेलवे दुर्घटना के बारे में जानकारी सामने आ रही है, खबर है कि झारखंड में हटिया राउरकेला रेलखंड पर शनिवार रात 9:40 को दो ट्रेनें आमने-सामने टकरा गईं है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजन के साथ कई वैगन के परखच्चे उड़ गए.

दोनों ट्रेनों में बैठे लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट ट्रेन के टकराने के पहले इंजन से कूद पड़े. इस दुर्घटना में लोको पायलट रंजीत कुमार को गंभीर चोट आई है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार इस भीषण दुर्घटना के बाद बानो रेलवे पुलिस और कई वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.

Undefined
Hatia rourkela train accident: हटिया-बंडामुंडा रेलखंड में बड़ा हादसा, दो मालगाड़ियों की आमने-सामने हुई टक्कर 4

रेलवे के पदाधिकारियों ने बताया कि एक मालगाड़ी खाली थी और दूसरी लोडेड थी. रिलीफ ट्रेन भेजने के बाद क्रेन को पीछे से भेजा गया. तब जाकर मेडिकल रिलीफ ट्रेन को दुर्घटना स्थल के लिए रवाना किया गया.

हट‍िया के रहने वाले हैं लोको पायलट

बताया गया क‍ि दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी में सवार लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट और गार्ड हट‍िया के रहने वाले हैं. लोको पायलट रंजीत कुमार, सहायक पायलट संजय कुमार हटिया के रहने वाले हैं. साथ ही आरके अंबष्ट, लोको पायलट अशोक कुमार सिन्हा, सहायक पायलट आरके रजक, एन बॉक्स कर्मपदा, हटिया-बंडामुंडा के रहने वाले हैं.

बोकारो से कर्मपदा की तरफ जा रही थी मालगाड़ी

मालगाड़ी बोकारो से कर्मपदा की तरफ जा रही थी. वहीं दूसरी तरफ से राउरकेला से बोकारो की तरफ मालगाड़ी आ रही थी. गलती पकरा और कुरकुरा स्टेशनों द्वारा हुई. दोनों ने ही ट्रेन परिचालन के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया. इस कारण एक ही पटरी पर दोनों ट्रेन आमने-सामने आकर टकरा गई.

Undefined
Hatia rourkela train accident: हटिया-बंडामुंडा रेलखंड में बड़ा हादसा, दो मालगाड़ियों की आमने-सामने हुई टक्कर 5

बताया जा रहा है कि कुरकुरा स्टेशन के लाइन नंबर तीन में रांची की ओर से मालगाड़ी घुस रही थी. इसी क्रम में राउरकेला से बानो होते हुए रांची की ओर जानेवाली मालगाड़ी भी सिग्नल तोड़ते हुए तीन नम्बर लाइन में ही घुस गई.

Undefined
Hatia rourkela train accident: हटिया-बंडामुंडा रेलखंड में बड़ा हादसा, दो मालगाड़ियों की आमने-सामने हुई टक्कर 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें