अमनारी आइडियल स्कूल की शब्बू बनी टॉपर
हजारीबाग : सदर प्रखंड के अमनारी आइडियल चिल्ड्रन हाई स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा में शब्बू बरवीन 424 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी. विद्यालय संचालक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 40 बच्चे प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. इसमें शगुप्ता परवीन 400 अंक, आफिया परवीन 398 अंक, […]
हजारीबाग : सदर प्रखंड के अमनारी आइडियल चिल्ड्रन हाई स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा में शब्बू बरवीन 424 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी. विद्यालय संचालक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 40 बच्चे प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. इसमें शगुप्ता परवीन 400 अंक, आफिया परवीन 398 अंक, तोसिर अंसारी 397, रूपा कुमारी 388, रंजीत कुमार 385, हेमंत कुमार सिंह 379, नगमा खातुन 377, फिजा परवीन 368 और रवि कुमार यादव 367 अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया.