सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, सड़क जाम
बड़कागांव, कटकमसांडी : हजारीबाग बड़कागांव मार्ग के फतहा चौक के पास हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक आनंद कुमार (16 वर्ष, पिता सिकंदर महतो) बड़कागांव थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव का रहनेवाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. […]
बड़कागांव, कटकमसांडी : हजारीबाग बड़कागांव मार्ग के फतहा चौक के पास हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक आनंद कुमार (16 वर्ष, पिता सिकंदर महतो) बड़कागांव थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव का रहनेवाला था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में कटकमदाग थाना प्रभारी समीर तिर्की ने बताया की मृतक आनंद अपने पिता के साथ साइकिल से बड़कागांव से हजारीबाग कोयला ले कर आ रहा था. वह फतहा चौक के पास कोयला लदा साइकिल ठेल रहा था. इस बीच वह गिर गया और हाइवा की चपेट में आ गया. दुर्घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
सड़क दुर्घटना में आनंद कुमार की मौत को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह चार घंटे फतहा मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, बीडीओ प्रीति सिन्हा, कटकमदाग थाना प्रभारी समीर तिर्की घटना स्थल पर पहुंचे. इनलोगो के समझाने बुझाने एवं एनटीपीसी द्वारा मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि लिखित आवेदन आने के बाद मामला दर्ज किया जायेगा.
