हाइवा ने युवक को रौंदा, विरोध में जाम
दो दिनों में हाइवा की चपेट में आने से कटकमदाग में दो की मौत कटकमसांडी : हाइवा की चपेट में आने से मंगलवार की सुबह एक युवक की मौत हो गयी. मृतक संजय यादव 30 वर्ष पिता नारायण यादव कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुसुंभा गांव का रहनेवाला था. शव को कटकमदाग पुलिस ने कब्जे में […]
दो दिनों में हाइवा की चपेट में आने से कटकमदाग में दो की मौत
कटकमसांडी : हाइवा की चपेट में आने से मंगलवार की सुबह एक युवक की मौत हो गयी. मृतक संजय यादव 30 वर्ष पिता नारायण यादव कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुसुंभा गांव का रहनेवाला था. शव को कटकमदाग पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार संजय गोबर फेंकने खेत की ओर जा रहा था.
कुसुंभा पुल के पास हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शव के साथ ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. विधायक मनीष जयसवाल ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का अश्वासन दिया. एनटीपीसी के अधिकारियों से बातचीत की. इधर थाना प्रभारी समीर तिर्की ने भी लोगों को मुआवजा दिलाने का अश्वासन दिया है.
हाइवा बड़कागांव से कोयला लेकर बानादाग रेलवे साइडिंग पर आ रहा था. मालूम हो कि एक दिन पूर्व भी कटकमदाग के फतह चौक पर पांच जून को हाइवा की चपेट में आने से सोनपुरा बड़कागांव के आंनद कुमार की भी मौत हो गयी थी. विरोध में सड़क जाम भी हुआ था. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कविंदर यादव, विधायक प्रतिनिधि अजय साहू ने पीड़ित परिवार की मदद की.