मोदी फेस्ट रथ का स्वागत

केशव हाल परिसर में तीन दिन तक लगेगा मेला हजारीबाग : केंद्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को हजारीबाग पहुंचे मोदी फेस्ट रथ का स्वागत किया गया. रथ को जिला अध्यक्ष टुनू गोप ने झंडा दिखा कर सदर प्रखंड, दारू, टाटीझरिया और विष्णुगढ़ के लिए रवाना किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 9:14 AM
केशव हाल परिसर में तीन दिन तक लगेगा मेला
हजारीबाग : केंद्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को हजारीबाग पहुंचे मोदी फेस्ट रथ का स्वागत किया गया. रथ को जिला अध्यक्ष टुनू गोप ने झंडा दिखा कर सदर प्रखंड, दारू, टाटीझरिया और विष्णुगढ़ के लिए रवाना किया. टुनू गोप ने बताया कि रथ जिले के सभी प्रखंडों में जायेगा.
रथ में लगे एलइडी के माध्यम से लोगों को मोदी सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को दिखाया जायेगा. लोगों को केंद्र सरकार के सशक्त गांव और खुशहाल गांव, संपन्न किसान समेत कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक केशव हॉल परिसर में मोदी फेस्टिवल मनाने की तैयारी की जा रही है. मेला में नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा,विधायक मनीष जायसवाल, विधायक जानकी प्रसाद यादव मौजूद रहेंगे. रथ रवाना करनेवालों में अनिल मिश्रा, विवेकानंद सिंह, कृष्ण कुमार सिन्हा, प्रफुल्ल कुमार, प्रमोद सिंह,अनिल सिन्हा, शंभू पाठक, सरदार कुलदीप सिंह, बाबू खान, सोमनाथ सुमन, राजीव श्रीवास्तव, रामपति राम समेत काफी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version