जिला कल्याण विभाग का पोर्टल बंद, छात्र परेशान

हजारीबाग : जिले के अनुसूचित जाति,जनजाति एवं ओबीसी के छात्रों की छात्रवृत्ति का भुगतान डीए की स्वीकृति के बाद भी नहीं हो पाया है. इसमें वित्तीय वर्ष 2016-17 के प्रवेशिकोत्तर, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, एमएड एवं बीएलएड के 9,763 विद्यार्थी शामिल हैं. सीपीएम जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को छात्रवृत्ति नहीं मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 8:39 AM
हजारीबाग : जिले के अनुसूचित जाति,जनजाति एवं ओबीसी के छात्रों की छात्रवृत्ति का भुगतान डीए की स्वीकृति के बाद भी नहीं हो पाया है. इसमें वित्तीय वर्ष 2016-17 के प्रवेशिकोत्तर, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, एमएड एवं बीएलएड के 9,763 विद्यार्थी शामिल हैं. सीपीएम जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को छात्रवृत्ति नहीं मिलने को लेकर आवेदन में कहा है कि जिला कल्याण विभाग का इ-पोर्टल 31 मार्च 2017 की मध्य रात्रि से बंद है. इसकी लिखित सूचना उपायुक्त को दी गयी है. विद्यार्थियों को छात्रवृति नहीं मिलने से परेशानी है.
उन्होंने ब्याज सहित छात्रवृति की मांग की है. वहीं जिला परिवहन विभाग हजारीबाग का भी सर्वर 21 नवंबर 2016 से डाउन है. इस वजह से हजारों परिवहन मालिक समय पर लाइसेंस नहीं बना पा रहे हैं. उनका पैसा डूब गया है. वहीं सरकार को भी करोड़ों रुपये राजस्व का नुकसान हुआ है. जिला सचिव ने जिला कल्याण विभाग से इ-पोर्टल जल्द शुरू करने एवं सर्वर ठीक करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version