गांव-गांव से निकलेगी जागरूकता रैली

जिले में चल रहे साक्षरता अभियान की समीक्षा हजारीबाग : आठ सितंबर को मनाये जानेवाले अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सरिता दादेल ने समीक्षा बैठक की. इसमें सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं साक्षरता से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. डीइओ सरिता दादेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साक्षरतादिवस आठ सितंबर को मनाया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 9:11 AM
जिले में चल रहे साक्षरता अभियान की समीक्षा
हजारीबाग : आठ सितंबर को मनाये जानेवाले अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सरिता दादेल ने समीक्षा बैठक की. इसमें सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं साक्षरता से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. डीइओ सरिता दादेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साक्षरतादिवस आठ सितंबर को मनाया जायेगा. हजारीबाग जिला पूर्ण साक्षर जिला घोषित हो, इसके लिए सभी को अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी.
सभी कार्यक्रम प्रबंधक, प्ररेक एवं सारक्षता कर्मी मूल्यांकन कार्य में जुट जायें. जून के अंतिम सप्ताह में राज्य की टीम पंचायतों का मूल्यांकन करेगी. अब तक 257 पंचायतों में 64 पंचायत पूर्ण साक्षर हुए हैं. शेष 193 पंचायतों को पूर्ण साक्षर करने की चुनौती है. नक्सल प्रभावित प्रखंड चौपारण, विष्णुगढ़, चुरचू, बड़कागांव व बरकट्ठा के चिह्नित टोलों का सर्वेक्षण कर साक्षरता अभियान चलाने का निर्देश दिया.
अभियान में उच्च व मवि के बच्चे पोषक क्षेत्रों में असाक्षरों को साक्षर बनाने में सहयोग करेंगे. वहीं जागरूकता रैली निकाली जायेगी. बैठक में प्रबंधक अखिलेश्वर दास, निसार खान वारसी, विशेश्वर राम, चंद्रधारी प्रसाद, मुकुंद साव, भरत पांडेय, तुलसी दास, सुरेश कुमार मिश्र, प्रकाश पंडित, रामकुमार, प्रभु विश्वकर्मा, अजय कुमार मिश्रा, मनोज कुमार समेत साक्षरता से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version