ईद पर्व भाईचारगी के साथ मनाने का निर्णय
हजारीबाग : ईद त्योहार भाईचारगी और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सदर एसडीओ शशिरंजन ने की. एसडीओ ने हजारीबाग के लोगों से ईद पर्व को सौहार्द्रपूर्ण वातावरर्व भाईचारगी के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ईद का पर्व प्रेम और भाईचारगी का […]
हजारीबाग : ईद त्योहार भाईचारगी और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सदर एसडीओ शशिरंजन ने की. एसडीओ ने हजारीबाग के लोगों से ईद पर्व को सौहार्द्रपूर्ण वातावरर्व भाईचारगी के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ईद का पर्व प्रेम और भाईचारगी का संदेश देता है. सभी लोग ईद को मिल कर मनायें.
सीसीआर डीएसपी सहदेव साव ने कहा कि ईद पर्व भाईचारगी का संदेश देता है. पर्व के दौरान शांति भंग करनेवालों को नहीं बख्शा जायेगा. सीसीआर डीएसपी ने कहा कि किसी तरह की घटना की सूचना दें, पुलिस प्रशासन एक्शन लेगी. शहर में अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या को शांति समिति के सदस्यों ने उठाया.
पर्व के मौके पर बिजली ,पानी की नियमित आपूर्ति व शहर की साफ-सफाई की मांग रखी गयी. समिति के लोगों ने प्रशासन से मांग की कि शहर का अमन चैन कायम रहे. बैठक में सदर बीडीओ राहुल वर्मा, सीओ मनीष कुमार, सदर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह, बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी नथुनी प्रसाद यादव, कोर्रा टीओपी, लौहसिंघना टीओपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.