आदिवासी की जमीन पूंजीपतियों के हाथों बेच रही है राज्य सरकार

आदिवासी छात्र संघ ने दी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि, बोले वक्ता हजारीबाग : आदिवासी छात्र संघ ने भगवान बिरसा मुंडा का 117वां शहादत दिवस शुक्रवार को श्रद्धा के साथ मनाया. सर्वप्रथम पुराना बस स्टैंड के पास बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. संघ के अध्यक्ष सुशील ओड़ेया ने कहा कि झारखंड के आदिवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 9:12 AM
आदिवासी छात्र संघ ने दी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि, बोले वक्ता
हजारीबाग : आदिवासी छात्र संघ ने भगवान बिरसा मुंडा का 117वां शहादत दिवस शुक्रवार को श्रद्धा के साथ मनाया. सर्वप्रथम पुराना बस स्टैंड के पास बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
संघ के अध्यक्ष सुशील ओड़ेया ने कहा कि झारखंड के आदिवासी एवं मूलवासियों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए सीएनटी एक्ट लागू हुआ था. वर्तमान में रघुवर सरकार एक्ट में संशोधन कर उसे खत्म करने में लगी है. झारखंड के आदिवासी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
राज्य का गठन यहां के आदिवासियों एवं मूलवासियों के उत्थान के लिए किया गया, लेकिन सरकार इनकी जमीन छीन कर पूंजीपतियों एवं उद्योगपतियों के हाथों बेच रही है. यंग ब्लड ट्राइबल ग्रुप के अध्यक्ष मनोज टुडू ने कहा कि समय आ गया है कि आदिवासी एकजुट हों. भगवान बिरसा की तरह झारखंड के आदिवासियों को एकसूत्र में बांध कर अंगरेजों की तरह इन पूंजीपतियों को खदेड़ना होगा. नरेश मुंडा ने कहा कि बिहार सरकार ने शराबबंदी कानून लागू की है, जबकि झारखंड की सरकार शराब बेच रही है, जो शर्म की बात है.
कार्यक्रम में अजय टोप्पो, प्रवीण कुजूर, प्रकार तिर्की,अनिल टुडू, सुनील सोरेन, उर्मिला एक्का, समीना एक्का, सारो टोप्पो, अनामिका, कौशल्या,रिंकी, प्रद्युम्न बेदिया,राहुल, कृष्णा, निरंजन, विजय, सुरेंद्र, रॉबर्ट,मनीष, उमेश, राजेश, रंजीत, मनोज समेत काफी संख्या में संघ से जुड़े आदिवासी व मूलवासी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version