दुकान में आग लगी लाखों की क्षति
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ हॉस्पीटल चौक के पास स्थित अनुभव इलेक्ट्रिकल दुकान में आग लगने से डीजे साउंड समेत कई सामान जल गये. दुकान मालिक अनुभव ने बताया कि इस आगजनी की घटना से लगभग 20 लाख की क्षति हुई है. हर दिन की तरह शुक्रवार रात आठ बजे दुकान बंद कर घर गया था. रात […]
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ हॉस्पीटल चौक के पास स्थित अनुभव इलेक्ट्रिकल दुकान में आग लगने से डीजे साउंड समेत कई सामान जल गये. दुकान मालिक अनुभव ने बताया कि इस आगजनी की घटना से लगभग 20 लाख की क्षति हुई है. हर दिन की तरह शुक्रवार रात आठ बजे दुकान बंद कर घर गया था. रात 11 बजे मकान मालिक द्वारा घटना की सूचना उसे मिली.
दुकान आने पर देखा कि सभी सामान जल रहे हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सभी सामान जल गये. आग के चपेट में आने से दुकान मालिक का दोनों हाथ जख्मी हो गया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी है. घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.