मायके आयी महिला की गोली मार कर हत्या

इटखोरी : बरही के गौरिया रोहनीटांड़ निवासी विनय राणा की पत्नी सुषमा देवी(30) की अपराधियों ने सोमवार की रात नौ बजे गोली मार कर हत्या कर दी. महिला अपने मायके कल्याणपुर आयी हुई थी. वह बैजनाथ राणा की पुत्री थी. घटना की प्रत्यक्षदर्शी उसकी भाभी पूजा कुमारी ने बताया कि हम दोनों शौच के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 11:41 AM
इटखोरी : बरही के गौरिया रोहनीटांड़ निवासी विनय राणा की पत्नी सुषमा देवी(30) की अपराधियों ने सोमवार की रात नौ बजे गोली मार कर हत्या कर दी. महिला अपने मायके कल्याणपुर आयी हुई थी. वह बैजनाथ राणा की पुत्री थी.
घटना की प्रत्यक्षदर्शी उसकी भाभी पूजा कुमारी ने बताया कि हम दोनों शौच के लिए घर से बाहर निकले थे. सड़क के पास जैसे ही पहुंचे बाइक पर सवार दो लोग आये और सुषमा को गोली मार कर फरार हो गये. इसके बाद तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस छानबीन कर रही है.
तीन घंटे पहले ही आयी थी मायके: सुषमा देवी तीन घंटे पहले (सोमवार की शाम छह बजे) अपने मायके आयी थी. सुषमा के तीन बच्चे है. इसमें दो पुत्र विशाल (10 वर्ष), कुंदन (चार वर्ष) व बेटी स्वाति कुमारी (आठ वर्ष) है.
टारगेट में कोई और था: महिला के पिता बैजनाथ राणा ने कहा कि मेरी बेटी धोखा से मारी गयी है. अपराधियों के निशाने पर मेरी पत्नी होगी. कई लोगों से हमारा विवाद है. हो सकता है मेरी पत्नी को मारने की योजना होगी. गलती से मेरी बेटी मारी गयी.
मृत महिला के भाई के पास से पांच मोबाइल बरामद : सुषमा देवी के भाई दीपक राणा को पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार कर सोमवार को ही जेल भेजा है. उसके पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन बरामद किये गये. सभी फोन एक निजी स्कूल में काम करनेवाले मजदूरों का है.

Next Article

Exit mobile version