केरेडारी : थाना क्षेत्र के चट्टी बारियातू में तीन हथियारबंद अपराधियों ने मुखिया के पति सुंदर प्रसाद गुप्ता व जगन्नाथ साव के साथ मारपीट की. वहीं 24 घंटे के अंदर मिलने की चेतावनी दी. ऐसा नहीं करने पर जान से मार देने की भी धमकी दी गयी. घटना मंगलवार देर शाम को घटी. घटना के संबंध में सुंदर गुप्ता ने बताया कि मंगलवार वे लोग घर में बैठे थे. उसी वक्त तीन हथियारबंद अपराधी बाइक से पहुंचे.
नाम पूछने के बाद उनलोगों ने मारपीट की और 24 घंटे के अंदर मिलने को कहा. अपराधी टाइगर ग्रुप के नाम से एक परचा छोड़ गये हैं. परचा में चट्टी बारियातू के सुंदर गुप्ता के अलावा भोला गुप्ता, मनोज गुप्ता व जगन्नाथ साव को कोल कंपनियों की दलाली बंद करने की हिदायत दी है. इस संबंध में सुंदर गुप्ता ने लिखित आवेदन केरेडारी थाना में दी है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.
