स्टॉल पर किसानों की संख्या नगण्य
कृषि जागृति अभियान का शुभारंभ, पर पदमा : मुख्यालय सभागार में कृषि जागृति अभियान का उद्घाटन जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, प्रमुख विपिन मेहता और बीडीओ मलय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. यहां कृषि और पशुपालन की जानकारी के लिए स्टॉल लगाये गये थे, लेकिन किसानों की संख्या नगण्य रही. यहां […]
कृषि जागृति अभियान का शुभारंभ, पर
पदमा : मुख्यालय सभागार में कृषि जागृति अभियान का उद्घाटन जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, प्रमुख विपिन मेहता और बीडीओ मलय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. यहां कृषि और पशुपालन की जानकारी के लिए स्टॉल लगाये गये थे, लेकिन किसानों की संख्या नगण्य रही.
यहां जिला पशुपालन पदाधिकारी ओपी पांडे ने पशुपालन विभाग के विभिन्न योजनाओं से किसानों को मिलनेवाली लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि कृषि और पशुपालन से आमलोगों का जीवन बदल रहा है. नयी तकनीक से खेती की जरूरत है. सरकार सब्सिडी पर उन्नत किस्म के दुधारू पशु और बीज उपलब्ध करा रही है. जिप सदस्य ने कहा कि सरकार कि यह एक अच्छी पहल है. किसान इसका लाभ उठायें. बीडीओ ने कहा कि यह अभियान तीन दिनों तक चलेगा. किसान हर तरह की जानकारी ले सकते हैं. कार्यक्रम में जिला पशु चिकित्सक रत्न दुबे, प्रखंड पशु चिकित्सक अरुण कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अक्षयवट प्रसाद, कल्याण पदाधिकारी दीपक सिन्हा, मुखिया कामाख्या सिंह, पंसस संजय यादव, महेश पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.