हजारीबाग के दीपक मिश्रा बने डीजी
हजारीबाग : आइपीएस दीपक मिश्रा झारखंड व हजारीबाग के पहले निवासी हैं, जो डीजी बने हैं. प्रसिद्ध चिकित्सक स्व डॉ जीके मिश्रा के पुत्र दीपक मिश्रा 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी है, जो वर्तमान में सीआरपीएफ में स्पेशल डीजी हैं. राजधानी दिल्ली की हर प्रशासनिक समस्या का इन्होंने समाधान किया है. आतंकी हमला, दिल्ली में […]
हजारीबाग : आइपीएस दीपक मिश्रा झारखंड व हजारीबाग के पहले निवासी हैं, जो डीजी बने हैं. प्रसिद्ध चिकित्सक स्व डॉ जीके मिश्रा के पुत्र दीपक मिश्रा 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी है, जो वर्तमान में सीआरपीएफ में स्पेशल डीजी हैं. राजधानी दिल्ली की हर प्रशासनिक समस्या का इन्होंने समाधान किया है.
आतंकी हमला, दिल्ली में घटी नैना साहनी तंदूर कांड की गिरफ्तारी, कुख्यात अपराधी बबलू श्रीवास्तव को नेपाल से गिरफ्तार करने, तांत्रिक चंद्रास्वामी की गिरफ्तारी, मुंबई ब्लास्ट 1993 के अभियुक्त मेमन बंधु की गिरफ्तारी, ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई में उनकी अहम भूमिका रही है. उनके पारिवारिक सदस्य व भाई सुधांशु सुमन ने कहा कि वह उन्हें अपना आदर्श मानता हैं. मां शिवानी मिश्र, पत्नी सिंधु मिश्रा, बड़े भाई प्रदीप मिश्र जिन्होंने अमेरिका की नागरिकता ले ली व पुत्र मलय मिश्रा आदि ने उन्हें बधाई दी है.
