हजारीबाग के डीडीसी व जिला अभियंता सड़क दुर्घटना में घायल
बरही : सरकारी वाहन से चौपारण जा रहे हजारीबाग के डीडीसी राजेश कुमार पाठक और जिला परिषद अभियंता सीबी सिंह गुरुवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. दोपहर 12 बजे जीटी रोड पर सिंघरावां मोड़ के पास उनकी गाड़ी बस से टकरा गयी. इस हादसे में दोनों घायल हो गये. बरही में प्राथमिक उपचार […]
बरही : सरकारी वाहन से चौपारण जा रहे हजारीबाग के डीडीसी राजेश कुमार पाठक और जिला परिषद अभियंता सीबी सिंह गुरुवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. दोपहर 12 बजे जीटी रोड पर सिंघरावां मोड़ के पास उनकी गाड़ी बस से टकरा गयी. इस हादसे में दोनों घायल हो गये. बरही में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों अधिकारियों को हजारीबाग रेफर किया गया. निजी अस्पताल में उन्हें भरती कराया गया. डीडीसी के कॉलर बोन और हाथ में चोट लगी है. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है. वहीं बस में सवार पांच यात्री अरविंद कुमार, संजय, वरूण, बलराम कुमार (ग्राम कर्मा, चौपारण) और गया निवासी संजय मांझी भी घायल हो गये. इन सबका इलाज बरही में कराया गया.