चुरचू गांव में बिजली का तार जमीन से मात्र 12 फीट ऊपर
हजारीबाग : हवाई अड्डा से दो व जिला मुख्यालय से छह किमी दूर है सदर प्रखंड का चुरचू गांव. जनसंख्या लगभग चार हजार है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सबसे अधिक परेशानी पानी की है. 10 चापानल खराब है. विभाग में शिकायत करते-करते यहां के लोग थक गये, पर खराब चापानलों की मरम्मत […]
हजारीबाग : हवाई अड्डा से दो व जिला मुख्यालय से छह किमी दूर है सदर प्रखंड का चुरचू गांव. जनसंख्या लगभग चार हजार है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सबसे अधिक परेशानी पानी की है. 10 चापानल खराब है. विभाग में शिकायत करते-करते यहां के लोग थक गये, पर खराब चापानलों की मरम्मत आज तक नहीं हो पायी. दो-चार चापानल चालू स्थिति में है इस पर पूरे गांव के लोग निर्भर हैं. इसके अलावा गांव तक जानेवाले 11 हजार का बिजली तार जमीन से मात्र 12 फीट ऊपर से गुजरा है.
इससे यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसे लेकर ग्रामीण काफी चिंतित हैं. ग्रामीणों ने कई बार इस बिजली पोल व तार को डबल पोल गाड़ कर तार को ऊपर करने की मांग की, लेकिन बिजली विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. बिजली पोल पर लगा तार कभी भी खेत में गिर सकता है.