विकास चाहती है सरकार: जयंत
हजारीबाग : रामगढ़ तथा हजारीबाग क्षेत्र के उद्यमियों के विकास की संभावनाओं को लेकर सीआइआइ ने शुक्रवार को होटल कैनरी इन में कार्यशाला का आयोजन किया. उदघाटन केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने किया. कार्यशाला में हजारीबाग तथा रामगढ़ जिले के छोटे-बड़े 110 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया. जयंत सिन्हा ने कहा कि […]
हजारीबाग : रामगढ़ तथा हजारीबाग क्षेत्र के उद्यमियों के विकास की संभावनाओं को लेकर सीआइआइ ने शुक्रवार को होटल कैनरी इन में कार्यशाला का आयोजन किया. उदघाटन केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने किया.
कार्यशाला में हजारीबाग तथा रामगढ़ जिले के छोटे-बड़े 110 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया. जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग जिला खनिज संपदा से भरा पड़ा है और राज्य तथा केंद्र सरकार उद्योग को बढ़ावा देकर क्षेत्र का विकास करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमियों का विकास करने में लगी है.
आप अपने उद्योग पर पूरा-पूरा ध्यान दें.स्वागत भाषण सीआइआइ के चेयरमैन सुनील भास्कर ने दिया. उन्होंने हजारीबाग तथा रामगढ़ जिले में उद्यमियों को हर क्षेत्र में मदद करने की बात कही. एमएसएमइ के कन्वेनर एके श्रीवास्तव, अमिताभ बख्शी तथा राहुल सिंह ने बारी-बारी से उद्यमियों को जीएसटी, केंद्र सरकार की योजना एवं मार्केट लिंकेज के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. लघु उद्योगों को बाजार उपलब्ध करा कर कैसे आगे बढ़ाना है के बारे में भी जानकारी दी गयी.
मौके पर हजारीबाग जिला उद्योग के जीएम सामरोम बारला, विवेकानंद सिंह, कृष्णा खरिया, आनंद दयाल, सुनील महत्ता, डॉ अखिलेश सौरखिया, सुभाष अग्रवाल समेत दोनों जिला के कई उद्यमी और व्यवसायी शामिल थे.