गर्भपात के दौरान महिला की मौत शव बरामदे में रख भागा संचालक
हजारीबाग : गर्भपात के दौरान इचाक की रहनेवाली मीना देवी की जीवन ज्योति क्लिनिक में शुक्रवार को मौत हो गयी. घटना के बाद क्लिनिक का संचालक और स्वास्थ्यकर्मी शव को बरामदे में रख फरार हो गया. यह क्लिनिक साकेतपुरी मुहल्ले में है. मीना की मौत की खबर सुन उसके गांव अंबाटांड़ इचाक से परिजन समेत […]
हजारीबाग : गर्भपात के दौरान इचाक की रहनेवाली मीना देवी की जीवन ज्योति क्लिनिक में शुक्रवार को मौत हो गयी. घटना के बाद क्लिनिक का संचालक और स्वास्थ्यकर्मी शव को बरामदे में रख फरार हो गया. यह क्लिनिक साकेतपुरी मुहल्ले में है.
मीना की मौत की खबर सुन उसके गांव अंबाटांड़ इचाक से परिजन समेत कई लोग क्लिनिक पहुंच गये. उन्होंने जम कर हंगामा किया. इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ शशिरंजन, कोर्रा थाने की पुलिस और इंस्पेक्टर राजीव रंजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने पदाधिकारियों से कहा कि डॉक्टर और संचालक की लापरवाही से मीना की मौत हुई. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो. क्लिनिक को सील करने की मांग की.
एसडीओ ने पुलिस को चिकित्सक एवं संचालिका किरण कुमारी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. वहीं नर्सिंग होम को तत्काल सील कर दिया गया.
इस संबंध में कोर्रा टीओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि इस मामले की जांच व अनुसंधान कर संचालक व चिकित्सक पर कार्रवाई की जायेगी.