मोशन फिजिक्स क्लासेस में विद्यार्थी सम्मानित
हजारीबाग : शिव मंदिर के बाबूगांव चौक स्थित मोशन फिजिक्स क्लासेस में समारोह आयोजित कर रामगढ़ जिले में दूसरा स्थान लानेवाली साकची कुमारी, चतरा कॉलेज में दूसरे स्थान पर रहे परमानंद कुमार, घघरा इंटर साइंस कॉलेज में भौतिकी में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले उमेश साव, विजय कुमार व लवली कुमारी को सम्मानित किया गया. निदेशक […]
हजारीबाग : शिव मंदिर के बाबूगांव चौक स्थित मोशन फिजिक्स क्लासेस में समारोह आयोजित कर रामगढ़ जिले में दूसरा स्थान लानेवाली साकची कुमारी, चतरा कॉलेज में दूसरे स्थान पर रहे परमानंद कुमार, घघरा इंटर साइंस कॉलेज में भौतिकी में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले उमेश साव, विजय कुमार व लवली कुमारी को सम्मानित किया गया. निदेशक एसके गुप्ता ने बताया कि इस तरह के सम्मान से विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी. संस्थान में 11वीं की कक्षा 19 जून से शुरू किया जा रहा है.