छात्रों को कैरियर के लगेंगे पंख

हजारीबाग : प्रभात खबर कैरियर एंड एजुकेशन फेयर का आयोजन 20-21 जून को होटल केनरी इन में होगा. इसमें देश और हजारीबाग के विभिन्न प्रतिष्ठित क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों की ओर से स्टॉल लगाये जायेंगे. यहां विद्यार्थियों को 100 से ज्यादा वोकेशनल, एकेडमिक व प्रोफेशनल कैरियर कोर्स के चयन का मौका मिलेगा. आइटी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 11:44 AM
हजारीबाग : प्रभात खबर कैरियर एंड एजुकेशन फेयर का आयोजन 20-21 जून को होटल केनरी इन में होगा. इसमें देश और हजारीबाग के विभिन्न प्रतिष्ठित क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों की ओर से स्टॉल लगाये जायेंगे. यहां विद्यार्थियों को 100 से ज्यादा वोकेशनल, एकेडमिक व प्रोफेशनल कैरियर कोर्स के चयन का मौका मिलेगा.
आइटी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, लॉ, मीडिया, फैशन, डिजाइनिंग, आर्किटेक्चर, कृषि, कांउटिंग, मर्चेंट नेवी, मेडिकल, पारा मेडिकल, यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, फाइनांस, रिटेल, बीमा, हॉस्पिटिलिटी, होटल मैनेजमेंट जैसे कोर्स एवं ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व डिप्लोमा स्तर के कैरियर प्रोग्राम की जानकारी विद्यार्थी ले पायेंगे. साथ ही कला, विज्ञान, कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए ऑनस्पॉट काउंसलिंग की व्यवस्था होगी. कोलकाता, दिल्ली, एनसीआर, देहरादून, पटना, रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, चंढ़ीगढ़, हिमाचल प्रदेश, बेंगलुरु, भुवनेश्वर समेत अन्य जगहों के शिक्षण संस्थान इसमें शामिल होंगे. मेला में प्रवेश नि:शुल्क है.
इन संस्थानों का लगेगा स्टॉल : कैरियर फेयर में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के अलावा हजारीबाग के मैडम माला इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कनहरी हिल रोड, आइसेक्ट विश्वविद्यालय मटवारी हजारीबाग, एआइपीएस गुलमोहर चानो हरनगंज, चाणक्या आइएएस एकेडमी कौशल्या प्लाजा, मेघा सिविल सर्विसेज मटवारी, द पाणिनी आइएएस एकेडमी कोर्रा, गुरुकुल कोचिंग गुरुगोविंद सिंह रोड, कौटिल्या एकेडमी गुरुगोविंद सिंह रोड, द पाटलिपुत्र कोचिंग सेंटर कॉलेज मोड़, स्काइ लाइट एकेडमी मटवारी, साइंस सिटी इंटर कॉलेज झिंझरिया पुल, सफलता एक्सप्रेस संस्थान बाबूगांव चौक का स्टॉल लगेगा. कैरियर फेयर के समय इन संस्थानों में नाम लिखाने पर 25 प्रतिशत की छूट भी विद्यार्थियों को दी जायेगी.
आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका
प्रभात खबर करियर एंड एजुकेशन फेयर हजारीबाग में क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को वाशिंग मशीन, लैपटॉप, म्यूजिक सिस्टम, मोबाइल, घड़ी तथा अन्य आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा. पांच लक्की विजेताओं को फ्री एजुकेशन मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version