कृषक मित्रों का धरना 30वां दिन भी जारी

हजारीबाग : कृषक मित्र महासंघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना 30वां दिन भी जारी रही. वहीं आमरण अनशन का सातवां दिन रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता छविंद्र प्रसाद ने की. कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा. अनशन पर बैठे सरयू प्रसाद मेहता, जानकी महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 11:53 AM

हजारीबाग : कृषक मित्र महासंघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना 30वां दिन भी जारी रही. वहीं आमरण अनशन का सातवां दिन रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता छविंद्र प्रसाद ने की. कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा. अनशन पर बैठे सरयू प्रसाद मेहता, जानकी महतो, छविंद्र प्रसाद की तबीयत बिगड़ गयी है.

धरना में सचिव डिलेश्वर महतो, रोहित महतो, सुरेंद्र प्रसाद मेहता, सरयू यादव, सौरभ कुमार, पुनीत राम, राजेश बेदिया, कृतिका देवी, राजकिशोर महतो, नाथो गंझू, भानुमति पासवान, अमल किशोर सिंह, मुरली मेहता, अशोक कुमार महतो व सोबरन बास्के आदि उपस्थित थे. इधर, सदर पश्चिमी जिप सदस्य विनोद मेहता ने कहा कि कृषक मित्रों की मांगों पर सरकार ने जल्द पहल नहीं की, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. सरकार मानदेय पर विचार करे.