दो दर्जन घायल, तीन की स्थिति गंभीर

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़-गोमिया पथ पर जमनीजारा टर्निंग के पास रविवार को बरातियों को लेकर जा रही यात्री बस विश्वजीत (जेएच-09एबी-4326) और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (जेएच-09आर-6819) में सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को विष्णुगढ़ सामुदायिक अस्पताल एवं निजी नर्सिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 11:53 AM
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़-गोमिया पथ पर जमनीजारा टर्निंग के पास रविवार को बरातियों को लेकर जा रही यात्री बस विश्वजीत (जेएच-09एबी-4326) और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (जेएच-09आर-6819) में सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को विष्णुगढ़ सामुदायिक अस्पताल एवं निजी नर्सिंग होम लाया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि सभी बाराती बस से कुरकपनिया (फूसरो) से हजारीबाग जा रहे थे, जबकि ट्रक विष्णुगढ़ की ओर से आ रहा था. वहीं घायल बस चालक बाबू अंसारी (मगनपुर, पेटरवार) व ट्रक चालक रितू पंडित (जरिडीह) व अशोक रजक को भी रेफर किया गया.
घटना में ट्रक एवं बस क्षतिग्रस्त हो गये. बस के उप चालक बंटी कुमार ने बताया कि दुर्घटना के पास बस चालक स्टेयरिंग में फंस गया था. बाद में जेसीबी मशीन से गाड़ी को निकाला गया. विष्णुगढ़ में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में मेडिकल टीम घायलों के इलाज में जुटी हुई है.
घायलों के नाम
घायलों में अशोक रजक (26) जीमोरीटांड़ चंद्रपुरा, जिला बोकारो, सतीश सिन्हा बेरमो, गिरिजा देवी (सुभाष नगर बेरमो), उर्मिला देवी, ऋषि कुमार (सुभाष नगर), उर्मिला देवी, ज्योति देवी, शकुंतला देवी , उमा देवी, सीता देवी (सुभाष नगर) बनवारी लाल (भदाही यूपी), सानिया कुमारी (जवाहर नगर, फुसरो), सीमा देवी (फुसरो), अमित कुमार, शनि कुमार, उपेंद्र कुमार, नंदकिशोर व उर्मिला देवी.

Next Article

Exit mobile version