गांव में शराब बेचनेवालों की सूचना पुलिस को दें

पुलिस पब्लिक के बीच की दूरी कम करने को लेकर कमेटी गठित की गयी़ बरकट्ठा : तुइयो गांव में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई़ अध्यक्षता मुखिया दशरथ यादव ने की व संचालन पूर्व मुखिया सरयू यादव ने किया़ मौके पर बरकट्ठा थाना प्रभारी मंजीत कुमार, पुलिस अधिकारी प्रहलाद सिंह, बरकट्ठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 9:20 AM
पुलिस पब्लिक के बीच की दूरी कम करने को लेकर कमेटी गठित की गयी़
बरकट्ठा : तुइयो गांव में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई़ अध्यक्षता मुखिया दशरथ यादव ने की व संचालन पूर्व मुखिया सरयू यादव ने किया़ मौके पर बरकट्ठा थाना प्रभारी मंजीत कुमार, पुलिस अधिकारी प्रहलाद सिंह, बरकट्ठा उत्तरी मुखिया मुंशी पासवान एवं पंसस उत्तीम महतो मौजूद थे़ बैठक का आयोजन पुलिस पब्लिक के बीच आपसी रिश्ता बेहतर बनाने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर किया गया़
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से छोटी-छोटी समस्या और विवाद को आपस में बैठकर सुलझाने या स्थानीय जनप्रतिनिधि से सहयोग लेकर निष्पादन करने को कहा़ उन्होंने गांव में शराब बिक्री करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस अधिकारियों को देने का आह्वान किया़ पुलिस पब्लिक के बीच की दूरी कम करने को लेकर कमेटी गठित की गयी़ इसमें तुइयो एवं कपका पंचायत के लिए एसआइ प्रहलाद सिंह को नियुक्त किया गया़
बैठक में नारायण प्रसाद, परमेश्वर साव, संतोष ठाकुर, अजीज मियां, बुलाकी दास, राजेश कुमार, उमेश कुमार, उमा देवी, सहदेव प्रसाद, धमेंद्र प्रसाद, इसराइल मियां, चिंतामन महतो, महावीर यादव, सुरेंद्र पासवान समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़